गोदाम के ताले तोड़कर रिफाइंट के कनस्तर चुराने वाला गिरफ्तार

0
69

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : पुलिस एक गोदा से ताला तोड़कर 23 कनस्तर सोयाबीन रिफाइंड विराट चुराने वाले एक चोर तथा उसका साथ देने वाले नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि शिवलालपुर मंडी समिति स्थित गोदाम संख्या ।/12 का अज्ञात चोरों द्वारा शटर को तोड़कर उसमें रखें करीब 23 कनस्तर सोयाबीन रिफाइंड के चुरा लिए गए थे। जिसको लेकर कोतवाल आशुतोष कुमार के दिशा निर्देशन में एसआई हरेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सक्रियता दिखाते हुए शीघ्र ही मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस ने वचोरी किए गए 23 कनस्तर रिफाइंड के वाहन सहित विशाल पुत्र चंद्रभान निवासी शिवलालपुर पांडे, प्रदीप लाल के बगीचे, रामनगर एवं अन्य बाल अपचारी किशोर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर एफआईआर नंबर 547/21 धारा 380/457 /411 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई।

पुलिस टीम में एसआई हरेंद्र सिंह नेगी, एसएसआई जयपाल सिंह चौहान, कां. गंगन भंडारी, तालिब हुसैन, हेमंत सिंह, संजय दोसाद, संजय कुमार आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here