जिला एथलेटिक्स संघ उधम सिंह नगर ने ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा को दी बधाई

0
480

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : स्पोर्ट्स स्टेडियम काशीपुर में आज जिला एथलेटिक्स संघ उधम सिंह नगर द्वारा टोक्यो आलंपिक में भाला फेंक स्पर्धा में नीरज चोपड़ा द्वारा स्वर्ण पदक जीतने की गौरवशाली विजय दिवस पर उनके सम्मान में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ चयन समिति के चेयरमैन विजेंद्र चौधरी, विशिष्ट अतिथि एशिया चैंपियन पावरलिफ्टर राजीव चौधरी रहे।

इस गौरवशाली अवसर पर नीरज चोपड़ा की स्वर्णिम सफलता पर बधाई देने वालों में साई के एथलेटिक्स कोच चंदन सिंह नेगी, साईं के पूर्व एथलेटिक्स कोच रमेश सिंह खड़गबाल, उधम सिंह नगर एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल सारस्वत, उपाध्यक्ष सरफराज चौधरी, संयुक्त सचिव मौहम्मद रफी, सदस्य रिचा गुप्ता, हॉकी के कोच मोहित कुमार, तैराकी कोच आनंद बोरा, क्लीन एंड ग्रीन संस्था के अध्यक्ष सर्वेश बंसल, मौहम्मद इमरान, रमेश टम्टा, मनीषा आदि उपस्थित रहे।

सभी अतिथियों ने नीरज चोपड़ा की गौरवशाली जीत पर अपने अपने विचारों से समारोह को संबोधित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ओज कवि एवं जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अनिल सारस्वत एवं संचालन जिला एथलेटिक्स संघ के उपाध्यक्ष सरफराज चौधरी ने किया किया।

इस अवसर पर अनिल सारस्वत ने नीरज चोपड़ा की उपलब्धि पर कविता के माध्यम से बधाई दी।

भारत के नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर के साथ भाला फेंक स्पर्धा में ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीत रच दिया इतिहास।

शत शत बार नमन नीरज जी शत शत बार बधाई है
गौरवशाली स्वर्ण पदक दे देश की शान बड़ाई है
नमन मेरा है मात पिता को शत-शत बार बधाई है
जिनके चरण कमल छूकर के अमर सफलता पाई है
नमन मेरा है प्रशिक्षक को शत-शत बार बधाई है
आपके प्रशिक्षण से नीरज ने यह साख बनाई है
शत शत नमन सेना को शत-शत बार बधाई है
दिल में देश का जज्बा लेकर विश्व में धूम मचाई है
एथलेटिक्स में पहली बार स्वर्ण पदक को पाया है
सेना के नीरज बेटे ने नया इतिहास बनाया है
भारत माता की जय बोली वंदे मातरम गाया है
अमर तिरंगा ले हाथों में देश का मान बढ़ाया है
हमने स्वर्ण पदक को देखा यह सौभाग्य हमारा है
पूण्य प्रतापो से परिलक्षित जीवन तरा हमारा है
वर्षाे की इस घोर तपस्या से उपलब्धि पाई है
राष्ट्रगान को सुनकर भारत माता भी मुस्काई है
नीरज जी ने पदक समर्पित मिल्खा जी को कर डाला
स्वर्ग में बैठे मिल्खा जी का सपना पूरा कर डाला
आज टोक्यो में जय हिंद का नारा गूंज गया होगा
स्वर्ग में बैठे मिल्खा जी ने आशीर्वाद दिया होगा
पूर्व खिलाड़ी भारत के जो पदक नहीं पा पाए थे
आशीषों की वर्षा करने स्टेडियम में आए थे
गौरवशाली नीरज जी ने जग में नाम कमाया है
अमर तिरंगा हिंदुस्तान का टोक्यो में फहराया है
अमर तिरंगा भी गर्वित है आपकी इस उपलब्धि पर
भारत की सेना गर्वित है आपकी इस उपलब्धि पर
बच्चा बच्चा नीरज जी को जय हिंद बोल रहा होगा
स्वर्ग मैं बैठे राणा जी का भाला डोल गया होगा
मुझसे ज्यादा भाला फेंका मेरे भारत में आया
नीरज बेटे ने भारत का मस्तक ऊंचा करवाया
शब्द नहीं है शब्द कोष में कैसे और लिखंू कविता
मैं जितना भी लिख सकता हूं सब नीरज की हो कविता
आज आपको खेल जगत की शत शत बार बधाई है
नीरज जिंदाबाद रहो भारत की पुनःबधाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here