खुशखबरी : आज से शुरु हो गया उत्तराखंड की चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन

12
686

महानाद डेस्क : उत्तराखंड के चारधाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। आज, सोमवार प्रातः 7 बजे से वेबसाइट, एप, व्हाट्सएप व टोल फ्री नंबर के माध्यम से यात्रा के इच्छुक तीर्थयात्री पंजीकरण करा सकेंगे। इसके लिए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद कार्यालय में काल सेंटर का संचालन किया जाएगा। जहां से सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक रजिस्ट्रेशन संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है। वहीं ऋषिकेश चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप में भी रजिस्ट्रेशन के लिए 8 काउंटर बनाए गए हैं। इस वर्ष किसी भी धाम के लिए यात्रियों की संख्या सीमित करने की व्यवस्था नहीं की गई है।

चार धाम के कपाट खुलने की तिथि: केदारनाथ – 10 मई, यमुनोत्री – 10 मई, गंगोत्री – 10 मई, बदरीनाथ – 12 मई

रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले पर्यटन विभाग की वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर लॉगिन कर पंजीकरण करना होगा। इसके अलावा व्हाट्सएप नंबर – 8394833833 पर yatra (यात्रा) लिख कर मैसेज करके भी पंजीकरण कर सकते हैं। जो यात्री वेबसाइट पर पंजीकरण नहीं कर पाते हैं, उनके लिए पर्यटन विभाग ने टोल फ्री नंबर- 0135-1364 पर कॉल करने पर पंजीकरण की सुविधा दी है। साथ ही स्मार्ट फोन पर touristcareruttarakhand मोबाइल एप से पंजीकरण कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here