खुशखबरी : काशीपुर-धामपुर रेल लाइन का सर्वे हुआ पूरा, जल्द बनेगी डीपीआर

0
2679

महानाद डेस्क : रेल यात्रियों के लिए दीपावली पर खुशी की खबर आई है। रेलवे ने काशीपुर-धामपुर रेल लाइन का प्राथमिक सर्वे पूरा कर लिया है। अब डिपार्टमेंट यह तय करने में जुटा है कि उक्त रेल लाइन किन स्थानों से होकर गुजरेगी। आपको बता दें कि काशीपुर से ठाकुरद्वारा, जसपुर, भूतपुरी, शेरकोट होते हुए धामपुर तक 58 किमी की दूरी तक रेल लाइन बिछाई जाएगी।

आपको बता दें कि सर्वे पूरा करने के बाद रेल विभाग अब अन्य बाधाओं को दूर करने में जुटा है। इसके बाद इसकी डीपीआर तैयार की जाएगी। इस रेलखंड पर रेल का संचालन पूर्वाेत्तर रेलवे करेगा तथा लाइन मुरादाबाद मंडल से होकर गुजरेगी, इसलिए काशीपुर, ठाकुरद्वारा, जसपुर से धामपुर तक मुरादाबाद मंडल के अधिकारी पूरी नजर बनाए हुए हैं। उक्त सर्वे पर 1.45 करोड़ रुपये का खर्च आया है। प्रोजेक्ट की पूरी लागत करीब 1200 करोड़ रुपये आएगी।

बता दें कि रेल लाइन बिछाने के बाद इस पर विद्युतीकरण कार्य किया जाएगा। इसका ट्रायल करने के बाद मुख्य संरक्षा अधिकारी मुआयना करेंगे। उनकी रिपोर्ट आने के बाद ही इस सेक्शन पर रेल चल सकेगी। इस कार्य में अभी लगभग दो वर्ष लगेंगे।

ट्रेन चलने से काशीपुर, ठाकुरद्वारा, जसपुर के लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो जाएगी। लोगों की लगातार मांग व जनप्रतिनिधियों की संस्तुति के बाद केंद्र सरकार ने इस साल रेल बजट में नई रेल लाइन को शामिल किया है और इसका विवरण पिंक बुक में भी दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here