पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : पुलिस ने चोरी योजना बनाते चोरों की टोली को पकड़कर बड़े घर रवाना कर दिया।
बता दें कि एसएसपी ऊधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी द्वारा नशेड़ी एवं आपराधिक प्रवृत्ति वाले व्यक्तियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एसपी काशीपुर अभय सिंह एवं सीओ वंदना वर्मा के दिशा निर्देशन मे कोतवाली जसपुर अन्तर्गत सूत मिल पुलिस चौकी द्वारा देर रात ठाकुरद्वारा चुंगी, खेड़ा नहर वाले रास्ते पर स्थित एक भवन के बेसमेन्ट से चोरी की योजना बना रहे 4 युवकों को दो अदद रमपुरिया चाकू व दो अदद आला नकब के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान शरीफुल उर्फ तेजा पुत्र जाहिद हसन निवासी खेड़ा, जसपुर, आशिफ हसन पुत्र महमूद हसन निवासी खेड़ा, जसपुर, यूनुस पुत्र युसूफ निवासी खेड़ा, जसपुर, तथा मौ. तसलीम पुत्र जुम्मा उर्फ तौसीब निवासी खेड़ा, जसपुर के रूप में हुई। चारों युवकों ने बताया कि वह अपनी खर्चाे को पूरा करने के लिए चोरियां करते हैं। काफी समय से पैसे की किल्लत के कारण सुनसान जगह पर बैठकर चोरी की योजना बना रहे थे कि पुलिस ने पकड़ लिया। पकडे गए ब्यक्तियों ने पूछताछ मे बताया कि वह पूर्व में भी चोरी आदि के मामलों में कोतवाली जसपुर तथा अन्य जगहों से जेल जा चुके हैं।
सूत मिल पुलिस चौकी प्रभारी एसआई सुरेन्द्र प्रताप बिष्ट ने बताया कि चारों अभियुक्तगणों के विरुद्ध धारा 4/25 आयुध अधिनियम एवं 398/401 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रकाश दानू, एसएसआई अनिल जोशी, एसआई सुरेन्द्र प्रताप बिष्ट, हेड कां. गणेश राम, कां. राज कुमार, मोहन गिरी आदि शामिल थे।