गोविल सुपर स्पेश्लिटी अस्पताल में हुआ दुर्लभ बीमारी से ग्रसित व्यक्ति के कूल्हे का सफल प्रत्यारोपण

0
1245

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : रामनगर रोड पर, रेलवे क्रासिंग के पास स्थित गोविल सुपर स्पेश्लिटी अस्पताल में क्षेत्र के सुप्रसिद्ध डॉ. दर्पण गोविल ने दुर्लभ बीमारी से ग्रसित एक व्यक्ति के कूल्हे का सफल प्रत्यारोपण किया है।

अस्पताल के एमडी डॉ. दर्पण गोविल ने बताया कि एक मरीज जो Ankylosing spondylitis से ग्रसित थे व उनके दोनों कूल्हे बिल्कुल जाम हो चुके थे, के कूल्हे का सफल प्रत्यारोपण किया गया है।

जानकारी देते हुए डॉ. गोविल ने बताया कि इस बीमारी में रीढ़ की हड्डी और सभी जोड़ उम्र के साथ और ज्यादा जाम होते रहते हैं और इसी वजह से ये आपरेशन और अधिक जटिल हो जाता है।

डॉ. गोविल ने बताया कि गोविल सुपर स्पेश्लिटी अस्पताल द्वारा अटल आयुष्मान योजना में हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण विभाग, यूरोलॉजी, जनरल सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी, मेडिसिन विभाग में जटिल से जटिल मरीजों का निःशुल्क इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि डॉ. गोविल ने ये भी बताया कि आयुष्मान योजना से उन मरीजों को बहुत लाभ मिल रहा है। जो लोग पैसे की दिक्कत की वजह से ऑपरेशन नहीं करवा पा रहे थे। डॉ. गोविल ने बताया कि सभी राज्यों के आयुष्मान कार्ड धारकों को उनके अस्पताल में इस योजना का लाभ मिल रहा है। विगत कुछ माहों में उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब आदि राज्यों के मरीजों ने इस योजना का लाभ उठाया है।

बता दें कि विगत माह में डॉ. दर्पण गोविल द्वारा 8 मरीजों का कूल्हा प्रत्यारोपण (Total Hip Replacement) अटल आयुष्मान योजना के तहत किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here