राजकीय पाॅलिटेक्निक काशीपुर में धूमधाम से मनाया गया 72 वां गणतंत्र दिवस

0
104

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : राजकीय पाॅलिटेक्निक काशीपुर में 72 वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर तकनीकी शिक्षा संयुक्त निदेशक डाॅ. राजेश उपाध्याय एवं संस्था के प्रधानाचार्य आरएन सक्सेना द्वारा प्रातः 9ः30 ध्वजारोहण किया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना तथा एनसीसी कैडेट्स के द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया तथा छात्र छात्राओं के द्वारा भाषण प्रस्तुत किए गए तथा राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा एक दिवसीय कैंप में काशीपुर शहर के अंदर एक जन जागरूकता अभियान चलाकर पाॅलिथीन बंद करो, स्वच्छ उत्तराखंड-स्वच्छ काशीपुर तथा सभी को मास्क लगाने के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर सभी स्वयंसेवी द्वारा नगर निगम ग्राउंड में एक नुक्कड़ नाटक कोरोना से बचने के लिए प्रस्तुति दी गई। इसमें नगर निगम काशीपुर की मेयर उषा चैधरी तथा संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरव कुमार द्वारा छात्र-छात्राओं को एक-एक पैन तथा मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर संस्था प्रांगण में सभी स्वयंसेवकों के द्वारा श्रमदान किया गया।

प्रांगण में संयुक्त निदेशक डाॅ. राजेश उपाध्याय, प्रधानाचार्य आरएन सक्सेना, डाॅ. ओपी सिंह, राजकुमार, विवेक कुमार, कार्यक्रम अधिकारी आदेश कुमार, किरण असवाल, पल्लवी चैधरी, सविता पांडे, एमके जोशी, एसएस नेगी एवं अन्य समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here