ग्राम खटौली की सड़कें बनी तालाब, महामारी फैैलनेे का खतरा

0
320

गोविंद शर्मा
देवबंद (महानाद) : खटौली गांव से नगली मेहनाज सहित करीब 10 गांव को जोडऩे वाली सड़क गंदे पानी की निकासी न होने से करीब पांच माह से क्षतिग्रस्त पड़ी है। आलम यह है कि सड़क पर हर समय जलभराव रहता है जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। नाराज ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी है।

खटौली के ग्रामीण सुरेश, प्रभात कश्यप, विक्रम और नीरज त्यागी ने बताया कि गांव में नगली मेहनाज को जाने वाला मार्ग लंबे समय से टूटा पड़ा है। तालाब की सफाई नहीं होने से नालियां ओवरफ्लो हो गई हैं। जिससे गंदा पानी टूटी सड़क पर आने से हर समय जलभराव रहता है। इससे स्कूली बच्चों, महिलाओं समेत दूसरे गांव में जाने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। साथ ही गांव में बीमारी फैलने का भी खतरा बना हुआ है।

ग्रामीण आदेश त्यागी, विजेंद्र त्यागी, संजय त्यागी, अनिरुद्ध, अनित, विक्की, कुलदीप आदि ने बताया कि इस संबंध में कई मर्तबा ग्राम प्रधान के अलावा प्रशासन को भी लिखित में अवगत कराया गया। लेकिन समस्या का अभी तक समाधान नहीं हुआ है।

वहीं, ग्राम प्रधान अनुराधा ने बताया कि उनके द्वारा तत्कालीन एसडीएम को लिखित व मौखिक रूप में अवगत कराया जा चुका है। लेकिन बीडीओ कहते हैं कि उनकों अभी कोई लिखित सूचना नहीं मिली है। ग्रामीणों का कहना है कि सफाई कर्मी कभी कभार ही ड्यूटी पर आते हैं। पूछने पर पता चलता है कि सफाईकर्मियों की सप्ताहवार ड्यूटी लग रही है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में दिसंबर माह में कई शादियां होनी है ऐसे में बाहर से आने वाले मेहमानों को टूटी सड़क पर हुए जलभराव के बीच से होकर अपनी बारात ले जानी पड़ेगी। उन्होंने चेतावनी दी, यदि शीघ्र समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने से पीछे नहीं हटेंगे।

शिकायती पत्र के बावजूद भी नहीं हुई सुनवाई : ग्राम प्रधान
खटोली गांव में पानी की निकासी ना होने के कारण सड़कों पर उतरे गंदा पानी लोगों के लिए जहां नासूर बना हुआ है तो वहीं रोजाना लोग चोटिल भी हो रहे हैं। ग्राम प्रधान अनुराधा द्वारा लगातार शिकायत के बावजूद भी प्रशासन सुध लेने को तैयार नहीं है। ग्राम प्रधान अनुराधा के मुताबिक उन्होंने एसडीएम से लेकर जिले के अन्य अधिकारियों को लिखित में प्रार्थना पत्र दिया था। लेकिन आज तक भी तालाब की सफाई व अन्य कार्य प्रशासन द्वारा शुरू नहीं कराए गए।

शिकायत मिलने पर समस्या का कराएंगे समाधान
एसडीएम दीपक कुमार ने कहा कि खटौली में टूटी सड़क पर हो रहे जलभराव के मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। यदि ग्रामीण उनके पास शिकायत लेकर आएंगे तो उसका समाधान कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here