काशीपुर : भगवान महावीर जयंती के अवसर पर धूमधाम से निकली भव्य रथयात्रा

0
317

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : भगवान महावीर जयंती के शुभ अवसर पर धूमधाम के साथ भव्य रथयात्रा निकाली गई। श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर रथयात्रा का स्वागत किया।

आपको बता दें कि मौहल्ला पक्काकोट स्थित बाबा रिसॉर्ट में श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर समिति द्वारा आयोजित 1008 श्री भगवान महावीर जन्म कल्याणक एवं भव्य रथयात्रा महोत्सव का शुभारंभ कुमाऊं वैश्य महासभा एवं जैन मंदिर समिति पदाधिकारियों ने फीता काट विधिवत रूप से किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि मेयर दीपक बाली, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, पूर्व मेयर ऊषा चौधरी, संदीप सहगल एडवोकेट तथा विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों, उद्यमियों, व्यवसायियों को पटका पहनाकर व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया तथा जैन समाज की महिलाओं और बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

इस दौरान मुख्य अतिथि मेयर दीपक बाली ने कहा कि जैन समाज सनातन धर्म का अग्रणीय समाज है। उन्होंने जैन समाज के पदाधिकारियों को नगर स्थित दो चौराहों में से उनकी इच्छानुसार किसी एक चौराहे का नाम भगवान महावीर चौक रखे जाने और उसे भव्य स्वरूप बनाने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम के उपरांत नगर में भगवान महावीर की भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु, समाजसेवी और नागरिक शामिल हुए। घोड़ा-बग्घी, सजे-धजे रथ, ध्वनि यंत्रों से गूंजते भजन तथा धार्मिक झांकियों ने शोभायात्रा को एक भव्य स्वरूप प्रदान कर दिया।

शोभायात्रा बाबा रिसॉर्ट से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई विभिन्न मौहल्लों से गुज़री। इस दौरान नगरवासियों व श्रद्धालुओं ने फूलों की वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। जगह-जगह पर जलपान और प्रसाद वितरण की भी व्यवस्था की गई थी।

इस अवसर पर जैन समिति के अध्यक्ष योगेश जैन, महामंत्री सीए डॉ. विनय जैन, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष मनोज कुमार अग्रवाल, आशीष, राकेश जैन, मुकेश जैन, लोकेश, इशान जैन, विकास जैन, डॉ. संजीव गुप्ता, जेपी अग्रवाल, चक्रेश जैन, अमित जैन, राजेश जैन, अधिवक्ता विवेक जैन, हिमांशु गर्ग, कौशलेश गुप्ता, एमपी गुप्ता, अशोक अग्रवाल, विकास अग्रवाल, रवि साहनी, गुरविंदर सिंह चंडोक, खिलेंद्र चौधरी, अजय अग्रवाल, शीतल जोशी, बलकार सिंह, कश्मीर सिंह, महेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here