ऑनलाइन फ्रॉड का बढ़ता मकड़जाल, 3 लोगों से लाखों की ठगी

0
725

विकास अग्रवाल
महानाद डेस्क : ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले ठगों का मकड़जाल फैलता ही जा रहा है ओर वे आये दिन लोगों की गाढ़ी कमाई पर डाका डालने में जुटे हैं। इसी क्रम में ठगों ने 3 लोगों को झांसे में लेकर उनकी गाढ़ी कमाई साफ कर दी।

नैनीताल रोड, रुद्रपुर निवासी शिवकुमार अग्रवाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 23.12.2023 को वे अपने कार्यालय कुमार आक्सीजन लिमिटेड, रामपुर रोड, रुद्रपुर में बैठे थे। तभी उनके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति की व्हाट्सएप कॉल आई और उसने अपने आपको पुलिस का अधिकारी बताकर उन्हें अपने झासे में ले लिया और परिवार के सदस्यों की झूठी गिरफ्तारी का दबाव बनाकर उनसे गूगल-पे के माध्यम से अस्सी हजार रुपये की धोखाधड़ी से ठगी कर अपने खाते में ले लिये।

शिवकुमार अग्रवाल की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 420 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

वहीं, साईबर ठगों ने एक व्यक्ति से आंगनबाड़ी के नाम पर 6 हजार रुपये दिलाने के नाम पर 99,999 रुपये ठग लिये।

प्रीत विहार कालोनी, रुद्रपुर निवासी जाकिर अली ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 11.11.2023 को उनके पास एक अज्ञात व्यक्ति का अज्ञात फोन आया। उसने कहा कि मैं आंगनबाडी से बात कर रहा हूँ। तुम्हारे बच्चे को सरकार की तरफ से 6 हजार रुपये की धनराशी आई है। उसको प्राप्त करने के लिऐ तुम्हें एक ऐप जिसका नाम एनीडेस्क है, डाउनलोड कर लो, जिसका लिंक मैं व्हाट्सएप पर भेज रहा हूँ। जाकिर अली ने ऐप डाउनलोड कर अज्ञात व्यक्ति द्वारा जैसे बताया गया वैसा करता रहा। 4 दिन बाद उसके खाते से 99 हजार 999 रुपये निकल गये।

जाकिर की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 420 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

उधर, आदर्श कालोनी, रुद्रपुर निवासी डॉ. मनमोहन सिंह ने पुलिसको तहरीरदेकर बताया कि दिनांक 17.08 2023 को एक जाली मोबाइल कॉल के जरिए भ्रमित कर अज्ञात खाते में चार लाख रुपये की राशि के एचडीएफसीबैंक के नोएडा खाते में स्थानांतरित की गयी है।

डॉ. मनमोहन सिंह की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 420 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here