spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026
spot_img

जसपुर में दो बाइक सवारों पर गुलदार का हमला

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : पतरामपुर वन रेंज में 10 दिन में दूसरी बार गुलदार के हमले से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। जसपुर के ग्राम पतरामपुर से बाजार कर घर लौट रहे बाइक सवारों पर गुलदारो ने हमला बोल दिया। हमले में बाइक सवार घायल हो गए। उपचार के बाद दोनों को घर भेज दिया गया है।

ग्राम सीपका निवासी लोकप्रीत सिंह एवं करमजीत सिंह पतरामपुर बाजार से सामान लेकर बाइक से अपने घर लौट रहे थे कि ग्राम बूढ़ा फार्म के समीप सत्संग भवन के सामने गुलदारों ने अचानक दोनों पर हमला कर दिया, जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के समय रास्ते से गुजर रहे अन्य लोगों के शोर मचाने पर गुलदार मौके से जंगल की ओर भाग गए, जिससे दोनों युवकों की जान बच सकी।

ग्रामीणों ने वन विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सूचना देने के बावजूद वन विभाग की टीम करीब एक घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची। इस देरी को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष देखने को मिला और उन्होंने विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार गुलदार की आवाजाही बनी हुई है, लेकिन इसके बावजूद ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।

वन विभाग की टीम के मौके पर पहुंचने के बाद दोनों घायलों को सरकारी अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकत्सिकों ने उन्हें घर भेज दिया। गुलदार की घटनाओं से क्षेत्र के लोग भयभीत हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने, पिंजरा लगाने और गुलदार की गतिविधियों पर नजर रखने की मांग की है।

वन क्षेत्राधिकारी महेश सिंह बिष्ट ने बताया कि मादा गुलदार अपने बच्चों के साथ जंगल में घूम रही है। लोगों को रात में देखभाल कर निकालना चाहिए।

आपको बता दें कि आतंकी गुलदारों का ग्रामीणों पर यह पहला हमला नहीं है। इससे पूर्व भी दर्जनों बार गुलदारों ने हमला कर ग्रामीणों को घायल किया है। यही नहीं जसपुर नगर से सटी कॉलोनियों के आसपास भी गुलदार को कई बार सीसीटीवी में घूमते देखा गया है। अगर समय रहते वन विभाग ने सतर्कता नहीं बरती तो जनहानि से इनकार नहीं किया जा सकता।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles