रुद्रप्रयाग (महानाद) : उत्तराखंड में जंगली जानवरों के हमले थमने का नाम नहीं ले रहें हैैं। आये दिन राज्य में वन्यजीवों व मानव के बीच संघर्ष की खबरें मिलती रहती हैं। इस क्रम में आज रुद्रप्रयाग जिले के जखोली क्षेत्र में गुलदार ने एक स्कूली छात्र पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
आपको बता दें कि आज सुबह पंद्रह साल का कार्तिक पुत्र किशन सिंह बुटोला अपने घर से अपने विद्यालय इंटर कॉलेज रामाश्रम के लिए जा रहा था कि जखोली ब्लॉक के लस्या पट्टी के महरगांव में घात लगाए गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। जिससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। चीख पुकार सुनकर गांव के गम्भीर सिह बुटोला घटना स्थल पर पहुंचे, जिसके बाद गुलदार मौके से भाग गया।
कार्तिक को यथाशीघ्र एम्बुलेंस के जरिए जखोली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहाँ उसका उपचार जारी है। घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा वन क्षेत्राधिकारी जखोली को दे दी गई है।