काशीपुर : कम नहीं हो रहा गुलदार का आतंक, बच्चा श्मशान घाट पर किया बकरियों पर हमला

0
1785

विकास अग्रवाल/आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : नगर में गुलदार का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब गुलदार ने नगर के बच्चा श्मशान में 5 बकरियों पर हमला कर उन्हें मार डाला।

आपको बता दें कि शुक्रवार को शुगरा बस्ती निवासी अरमान जहां पत्नी मौहम्मद असलम के बच्चे उनकी 3 बकरी तथा मंगा बस्ती निवासी मौहम्मद हसन पुत्र मौहम्मद इब्राहिम के बच्चे उनकी 2 बकरियों को चराने ले गए थे। शाम को घर पहुंच कर उन्होंने बताया कि बकरियां नहीं मिल रही हैं। जिसके बाद दोनों परिवारों ने मिलकर बकरियों की खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।

शनिवार की सुबह पता चला कि पांचों बकरियां बच्चा श्मशान घाट के अंदर मृत हालत में पड़ी हैं। उनमें एक बकरी का शव जख्मी हालत में था। जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी। मौके पर पहंुच कर तहसीलदार यूसुफ अली व वन विभाग की टीम ने मौके का जायजा लिया। जहां गुलदार के पंजे के निशान देखे गए हैं।

आपको बता दें कि नगर क्षेत्र में लगातार गुलदार की हलचल बनी हुई है। काफी समय तक मानपुर रोड, द्रोणासागर पर आतंक मचाने के बाद अब ढेला पुल के पास उसकी उपस्थिति ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here