विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : गौवंश संरक्षण स्कावयड ने आईटीआई थाना पुलिस टीम के साथ मिलकर ग्राम गुलड़िया में 2 व्यक्तियों को 153 किलो गौमांस के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं उनका एक साथ फरार होने में कामयाब हो गया।
गौवंश संरक्षण स्कावयड किच्छा के एसआई प्रवीण सिंह ने बताया कि वे अपनी टीम के साथ पैगा रोड पर गश्त कर रहे थे तो एक मुखबिर ने बताया कि ग्राम गुलाड़िया में एक व्यक्ति अपने घर के अंदर अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर गौकशी कर रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए वे पुलिस चौकी पैगा पहुंचे और चौकी प्रभारी एसआई अनिल उपाध्याय, एएसआई सोमवीर सिंह व कांस्टेबल दिलीप कुमार के साथ मुखबिर द्वारा बताये गये घर पर दबिश देकर दो व्यक्तियों को पकड़ लिया वहीं उनका एक साथी भागने में सफल हो गया।
प्रवीण सिंह ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों से मौके पर लगभग 153 किलोग्राम प्रतिबंधित गौमांस, एक चाकू, एक चापड़, एक लकड़ी का गुटका, एक तराजू मय स्टील बर्तन मय वाट बरामद हुआ। मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी प्रकाश चंद्र को बुलाकर गौमांस का परीक्षण कराया गया तथा अभियुक्तों के विरुद्ध थाना आईटी आई में धारा 3/5/11(1) गौवंश संरक्षण अधिनियम 2007 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गए अभियुक्तों के नाम –
1. सलमान हुसैन पुत्र मौहम्मद हनीफ 2. लियाकत हुसैन पुत्र मौहम्मद हनीफ निवासी ग्राम गुलड़िया, चौकी पैगा, थाना आईटीआई, काशीपुर जनपद उधम सिंह नगर।
फरार अभियुक्त का नाम – 1. इस्तखार पुत्र शराफत निवासी ग्राम बांसखेड़ी, काशीपुर।
गौवंश संरक्षण स्कावयड किच्छा की टीम में एसआई प्रवीण सिंह, हे.कां. दीवान नाथ, प्रमोद कुमार, कां. संजय कुमार, राजकुमार तथा बलवन्त सिंह शामिल थे।