ब्लॉक स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में गुरुनानक कॉलेज ने मारी बाजी

0
557

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : शुक्रवार को श्री गुरु नानक इंटर कॉलेज के प्रांगण में ब्लॉक स्तरीय जूडो प्रतियोगिता 2022 का आयोजन किया गया। कॉलेज प्रांगण में आयोजित ब्लॉक स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुँचे काशीपुर के खण्ड शिक्षा अधिकारी रणजीत सिंह नेगी, जत्थेदार बाबा हरि सिंह, प्रधानाचार्या सुरूचि सक्सेना ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

ब्लॉक स्तरीय जूडो प्रतियोगिता 2022 में काशीपुर ब्लॉक के 06 विद्यालयों के विभिन्न आयु वर्ग एवं भार वर्ग में 32 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें अन्डर 17 बालक वर्ग में श्री गुरूनानक इण्टर कालेज के अरुण (55 किलो), हिमांशु (45), सिराज (57), वासु (40) मनी (50) ने व अन्डर 17 बालिका वर्ग में श्री गुरू नानक इण्टर कालेज की अनुप्रिया (36), प्रियंका (48), गोविन्द बल्लभ पन्त की प्रियंका (48), करीना (63) एवं कविता मॉर्डन की प्रियंका (40) ने स्वर्ण पदक जीता।

अन्डर 14 बालक वर्ग में सांई पब्लिक स्कूल के लक्ष्य ने व अन्डर 14 बालिका वर्ग में श्री गुरू नानक इण्टर कालेज की नन्दिनी (32), साक्षी (36), मीनाक्षी (32) सांई पब्लिक की हिमांशी (35) ने स्वर्ण पदक जीता।

इस मौके पर मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी रणजीत सिंह नेगी ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए जीवन मे खेलों का महत्व बताते हुए कहा कि खेलों का प्रयोग करते हुए जीवन में अग्रसर बनने का मार्ग बताया साथ ही सबके उज्जवल भविष्य की कामना की।

प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका अनामिका वर्मा व मंच संचालन आरती खुराना ने किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या सुरूचि सक्सेना ने प्रतियोगिता में आये सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर सीआरसी समन्वयक सुरेश गौतम, सरदार जोगेन्दर सिंह छीना, सरदार कुलवन्त सिंह, सरदार प्रगट सिंह, श्री गुरू नानक गर्ल्स इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या शालिनी गुप्ता, सुरेन्दर सिंह, गुरजीत कौर, अमित वत्सल, अमित सनवाल आदि उपस्थित थे।