रामनगर : सड़क हादसे में जिप्सी चालक की मौत

0
1079

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : एक सड़क हादसे में जिप्सी चालक की दुखद मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर उसके परिजनों में कोहराम मच गया।

बता दें कि शनिवार की शाम को ग्राम ढेला निवासी पंकज अधिकारी (29 वर्ष) पुत्र प्रताप सिंह अधिकारी बाइक पर सवार होकर रामनगर से सामान लेकर अपन घर वापिस जा रहा था। इसी दौरान ग्राम सावल्दे में एक ट्रैक्टर ट्राली ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल पंकज को को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मामले की जानकारी देते हुए कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि ग्राम ढेला निवासी पंकज अधिकारी कॉर्बेट में जिप्सी चलाने का कार्य करता था। घर वापिस आते समय उसकी बाइक को ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। युवक के शव का पंचनामा भरकर मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पोस्टमार्टम की कार्यवाही रविवार की सुबह की जाएगी।