spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026
spot_img

मुरादनगर हादसे में मरे लोगों की आत्मा की शांति के लिए समाजवादी कार्यकर्ताओं ने रखा दो मिनट का मौन

अब्दुल सत्तार
पिरान कलियर (महानाद) : यूपी के मुरादनगर में श्मशान घाट का लिंटर गिरने से 23 लोगांे की मौत हो गई थी। इस दर्दनाक हादसे के होने से देशवासियों ने शोक प्रकट किया है। कलियर में भी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हादसे में मरे लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई।

समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष मौसम अली ने दुख प्रकट करते हुये केंद्र व यूपी सरकार से मांग की है कि इस दर्दनाक हादसे में मरने वाले लोगो के परिवार वालो के एक एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए और पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद की जाए।

वहीं कलियर नगर पंचायत चेयरमैन पूर्व प्रत्याशी हाजी खालिद अहमद ने कहा कि हादसे में जान गवाने वाले परिवार के साथ समाजवादी पार्टी हर वक्त खड़ी है और हम दुआ करते हैं कि ईश्वर मरने वालों के परिवार को शांति प्रदान करे।

इस अवसर पर मौसम अली, शाहरूख, अमीन, नाजिम बाबा, शमीम, अयान, हाजी खालिद अहमद आदि मौजूद रहे।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles