रिम्पी बिष्ट
हल्द्वानी (महानाद) : हल्द्वानी निवासी नृत्य निर्देशक सौरभ फर्त्याल ने टीवी डीडी पंजाब नेशनल व टीवी जी पंजाबी के रियल्टी डान्स शो किसमें कितना है दम सीजन-5 का खिताब जीता है। उनके जीतने से क्षेत्र में खुशी की लहर छा गई है।
पीलीकोठी स्थित एक्स डान्स क्रू एकेडमी के नृत्य निर्देशक सौरभ फर्त्याल ने कल शुक्रवार देर शाम टीवी डीडी पंजाबी नेशनल व टीवी जी पंजाबी द्वारा आयोजित केकेएचडी डान्स प्रतियोगिता के फाइनल में अपनी नृत्य कला का मनमोहक प्रदर्शन कर केकेएचडी का खिताब जीता।
सौरभ ने बताया कि 24 सितम्बर शाम को प्रिन्स विला रिसोर्ट, पंजाब में तन्वी वेन्चर्स इंडिया प्रा. लि0 व व्यूम प्रोडक्शन इंडिया प्रा. लि. के द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में अरमान, विक्रान्त व सोनाली सेलेब्रटी जज थे। जबकि शो के निर्माता व निदेशक वरुण भंसाली व सोनाक्षी भंसाली थे।
गौरतलब है, कि सौरभ फर्त्याल के पिता गोविन्द सिंह फर्त्याल एक किसान है, जबकि माता गीता फर्त्याल एक सामान्य ग्रहणी है। सौरभ के जीतने पर मेयर जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला, पूर्व मंडी परिषद अध्यक्ष सुमित हृदयेश, कांग्रेंसी नेता दीपक बल्यूटिया, शोएब खान, नदीम खान, विशाल शर्मा, आशीष दुम्का, मोहन रावत, कौस्तुभ चन्दौला, प्रियन्का गोस्वामी, मीमांशा आर्या, कनक चन्द व रिम्पी बिष्ट ने बधाई दी।