हल्द्वानी : एसएसपी ने किया महिला इस्पेक्टर का चालान

0
289

हल्द्वानी (महानाद) : एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की प्रभारी इस्पेक्टर को बिना मास्क का घूमना भारी पड़ गया। मामला एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने मास्क न पहनने पर इंस्पेक्टर का 500 रुपये का चालान काट दिया।

बता दें कि एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की प्रभारी इंस्पेक्टर ललिता पांडेय ने विगत शुक्रवार को नैनीताल रोड स्थित स्पा सेंटरों में छापामारी की थी। छापेमारी के दौरान वे मास्क पहने बिना घूमती नजर आईं। जबकि स्पा सेंटरों में छापेमारी के दौरान पुलिस ने कोविड नियमों का उल्लंघन करते पाये जाने पर लोगों के चालान काटे थे। जिसके बाद इंस्पेकटर का बिना मास्क के घूमना सोशल मीडिया में खूब चर्चा का विषय बना रहा।

जब यह मामला एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी के संज्ञान में आया तो उन्होंने तत्काल एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल प्रभारी ललिता पांडेय का बिना मास्क पहने छापेमारी/चेकिंग करने पर 500 रुपये का चालान कर दिया। एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि किसी भी हाल में कोविड नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नियमों के उल्लंघन करने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here