हम नहीं सुधरेंगे : पैरोल पर छूटकर जेल से बाहर आया दिनेश 3 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार

2
447

अक्षय अग्रवाल
हसनपुर (महानाद) : कुछ अपराधी आदतन अपराधी होते हैं और उन्हें कोई सीख कोइ्र सजा सुधार नहीं सकती। ऐसा ही एक मामला हसनपुर में सामने आया है। पुलिस ने पैरोल पर छूटकर आये एक अपराधी को 3 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया है।

बता दें कि त्यौहारों के मद्देनजर जनपद अमरोहा में शातिर अपराधी / मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अमरोहा पूनम के कुशल नेतृत्व में, अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी हसनपुर के निकट पर्यवेक्षण में थाना हसनपुर पुलिस द्वारा दिनांक 04.11.2021 को मेरठ केयर हैल्थ सैन्टर मौ. खेवान, हसनपुर से शातिर अभियुक्त दिनेश कुमार पुत्र राम सरन को गिरफ्तार किया गया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से तीन किलो अफीम बरामद हुई।

वहीं, इस दौरान गिरफ्तार अभियुक्त दिनेश के परिजनों द्वारा मौके पर आकर गिरफ्तारी का विरोध करते हुए हल्ला गुल्ला कर पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट शुरु कर दी व सरकारी गाड़ी के शीशों में ईट पत्थर मार दिये। इस पर पुलिस टीम ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए अभियुक्त दिनेश के पुत्र अनमोल को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके अन्य परिजन मौके से फरार हो गये। अभियुक्तों के खिलाफ थाना हसनपुर में एफआइ्रआर सं. 613/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम दिनेश उपरोक्त व एफआईआर सं. 614/21 धारा 332/336/353/427 भादवि बनाम अनमोल पुत्र दिनेश व 02 अन्य नामजद के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। शेष अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम दबिशें दे रही है।

एसपी पूनम ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त दिनेश कुमार पुत्र रामसरन निवासी मौ. कोट पश्चिमी, खेवान कस्बा व थाना हसनपुर जनपद अमरोहा पूर्व में सीबीआई क्राईम ब्रान्च दरियागंज, दिल्ली द्वारा वर्ष 2018 में भारी मात्रा में 4 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया था तथा तिहाड़ जेल दिल्ली मे 32 महीने रहकर वर्तमान में पैरोल पर बाहर आया था।

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई निरोत्तम सिंह, कां अंकित पूनिया, मोहित कुमार तथा राकेश कुमार शामिल थे।

2 COMMENTS

  1. You’re so cool! I don’t think I’ve read anything like this before.
    So great to discover someone with genuine thoughts on this subject.
    Seriously.. thanks for starting this up. This site is something that’s needed on the web,
    someone with a bit of originality!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here