पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : भगवान श्री राम के भक्त हनुमान जी का जन्मोत्सव नगर व क्षेत्र में बड़े हर्षाेल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान मंदिरों में चोला चढ़ाया गया साथ ही संगीतमय सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का पाठ का सामूहिक आयोजन किया गया। महाआरती के पश्चात छप्पन भोग प्रसाद का वितरण एंव भंडारे आयोजित किए गये।
आज मंगलवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर लोगों ने मंदिरों में जाकर पूजा -अर्चना की और संकट मोचन श्री हनुमान जी से हर संकट से बचने के लिए प्रार्थना की। नगर के पतरामपुर रोड़ स्थित पायते वाला बड़ा श्री शिव मंदिर, श्री ठाकुर जी मंदिर, श्री धर्मशाला मंदिर, श्री चामुंडा मंदिर, श्री काली माता मंदिर, श्री धोकलीया मन्दिर, सब्जी मंडी स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर समेत दर्जनों मंदिरों में संगीतमय सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का पाठ आयोजन किया गया और महाआरती के पश्चात छप्पन भोग प्रसाद का वितरण एंव भंडारे आयोजित किये गए। इस दौरान मंदिरों मे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और लोग प्रसाद लेने के लिए लाइनों में खड़े हुए नजर आए।
वहीं नगर के मौहल्ला जटवारा स्थित श्री ठाकुर मंदिर में श्री हनुमान जन्मोत्सव मनाने के दौरान महिलाओं में भंडारे एवं प्रसाद वितरण को लेकर ‘पहले मैं’ की स्थिति बनी रही। मंदिर समिति ने बीच में जाकर व्यवस्था सुचारू कराई।
उधर सब्जी मंडी, मेन बाजार स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर में श्री हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। श्री सनातन धर्म सेवा समिति के अध्यक्ष नीलकमल शर्मा ने बताया कि सबसे पहले श्री सनातन धर्म सेवा समिति द्वारा 30वें संगीत मय श्री सुन्दर काण्ड का सुन्दर भजनों के साथ गुणगान किया गया। इसके उपरांत भगवान श्री हनुमान जी को कढ़ी-उड़द एवं चावल का भोग लगाकर हज़ारों श्रद्धालुओं ने भंडारा का भोग प्राप्त किया। जन्मोत्सव कार्यक्रम में मंदिर समिति के लगभग एक दर्जन कर्मठ कार्यकर्ताओं के सहयोग से ही कार्यक्रम सफ़लता पूर्वक संपन्न हो पाया।
इस अवसर पर रोहित अग्रवाल, ओम अग्रवाल, हार्दिक, महादेव, अनिल, दुर्गेश, अनिकेत, कार्तिक, सचिन, अवनीश, आयुष, टीकाराम, राजपाल कारीगर, राम किशन कारीगर, महिमा देवी, बबीता रानी, ममता रानी, संतोष देवी, मंजू जी, उर्मिला देवी, आन्या अग्रवाल आदि मौजूद रहे।