हर आर्टिस्ट की आवाज बनेंगी नोर्थ इंडिया एसोसिएशन ऑफ आर्टिस्ट

0
91

यतीश शर्मा
पंचकूला (महानाद) : जिस प्रकार से पिछले डेढ़ साल से कोरोना वायरस फैला होने के कारण लगे लाॅकडाउन में हर वर्ग त्राहि त्राहि कर रहा है। वहीं अपनी अपनी कला के माध्यम से लोगों का दिल जीतने वाले आर्टिस्ट की आवाज सरकार तक पंहुचाने के लिए नॉर्थ इंडिया एसोसिएशन ऑफ आर्टिस्ट द्वारा जिरकपुर स्थित होटल के एमजी में 19 जून ो एक मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त जानकारी देते हुए आरती राजपूत ने बताया कि एसोसिएशन की तरफ से शालू धवन इस मीटिंग को सम्बोधित करेंगी। जिसमें सरकार के खिलाफ आवाज उठाई जाएगी। जिसमे आर्टिस्टों को इंसाफ दिलवाने के लिए संघर्ष का एलान किया जाएगा और सरकार से आर्टिस्टों को इंसाफ दिलवाने की पुरजोर कोशिश की जाएगी ताकि किसी आर्टिस्ट के साथ नाइंसाफी ना हो।
उन्होंने कहा की आर्टिस्ट जितनी मेहनत करता है उस का अंदाजा वो ही लगा सकता है। क्योंकि आर्टिस्ट किसी भी फील्ड का हो आर्टिस्ट अपनी मेहनत से ही आर्टिस्ट बनता है और उसकी मेहनत ही उसका लक्ष्य है। लेकिन जिस प्रकार से इन आर्टिस्टों को सरकार व बॉलीवुड नजरअंदाज कर रहा है, एसोसिएशन आर्टिस्टों को इंसाफ दिलवाने के लिए संघर्ष करेगा।
एसोसिएशन के मिस्टर मैक ने कहा इस मीटिंग में प्रिवेंटिव स्कूल के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा और डांस, म्यूजिक टीचर्स को जॉब पर वापिस रखने की माँग रखी जाएगी और अगर माँग पूरी न हुई तो सख्त कार्यवाही की जाएगी। मीटिंग में सुप्रीमकोर्ट की अधिवक्ता व वर्ल्ड ह्यूमेन राइट ऑबजर्वर की राष्ट्रीय निदेशक पायल धूपर भी मौजूद होंगीं। जो कि हमें इन आर्टिस्टों को इंसाफ दिलवाने के लिये कानूनी सलाह देगीं।
मीटिंग में जस्सी, राहुल, वेदप्रकाश, दीनानाथ, वरुण सहित कई महानुभाव शामिल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here