हार से घबराई भाजपा ने पड़वाया मेरे समधी के यहां इनकम टैक्स का छापा : दीपक बाली

0
1061

विकास अग्रवाल
काशीपुर : आज काशीपुर में शहर के प्रमुख व्यवसाई एवं आप नेता व विधायक प्रत्याशी दीपक बाली के समधी रघुनाथ अरोरा के यहां पड़ी इनकम टैक्स की रेड को दीपक बाली ने भाजपा की राजनीतिक साजिश बताया। उन्होंने कहा कि काशीपुर में अपनी हार देख भाजपा बौखला गई है। जिसका जबाव जनता उन्हें आने वाली 14 फरवरी को देगी।

बता दें कि आज सुबह 6 बजे के लगभग आयकर विभाग की छह सदस्यीय टीम व्यवसायी रघुनाथ अरोरा के रामनगर रोड स्थित देवस्थली कालोनी में पहुंची। जैसे ही छापे की सूचना आम आदमी पार्टी के काशीपुर विधानसभा प्रत्याशी दीपक बाली को मिली वह चुनावी जनसंपर्क बीच में ही छोड़ कर देवस्थली में रघुनाथ अरोरा के निवास पर पहुंचे और घर के अंदर जाकर अपने समधी रघुनाथ अरोरा को धैर्य बनाये रखने को कहा।

वहां मौजूद पत्रकारों को संबोधित करते हुए दीपक बाली ने कहा कि उनके समधी के घर छापा पूरी तरह से भाजपा सरकार व विधायक चीमा की साजिश है। बाली ने कहा कि उनके समधी रघुनाथ अरोरा साल भर में चार करोड़ रुपये आयकर देते हैं। इसके बावजूद ठीक चुनाव के मौके पर इस तरह आयकर विभाग का दुरुपयोग कर सरकार उन्हें डराना चाहती है। दीपक बाली ने भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा तथा मेयर ऊषा चौधरी का सीधे-सीधे नाम लेते हुए कहा कि इन लोगों ने भ्रष्टाचार की बदौलत जो अकूत धन अर्जित किया है। आयकर विभाग को छापा उनके वहां मारना चाहिए था। लेकिन आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता और बढ़े जनाधार को देखते हुए सरकार ने उन्हें हतोत्साहित करने व जनता में उनकी छवि धूमिल करने के लिए यह हथकंडा अपनाया है। बाली ने कहा कि हर एक घर में एक दीपक बाली मौजूद है जो कि 14 फरवरी को निकलेगा।

दीपक बाली ने बीते रोज शिवराज सिंह चौहान के काशीपुर मेन बाजार में जनसंपर्क के दौरान कोरोना मानकों के उल्लंघन पर सवाल उठाते हुए कहा कि मैंने अपने 20 कार्यकर्ताओं के साथ मेन बाजार में जनसंपर्क किया । जनसंपर्क के दौरान बाजार के व्यापारी मेरे साथ आ गये तो मुझ पर आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा कर दिया। अब भाजपा पर कार्रवाई कौन करेगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here