हरिद्वार : खेड़ीखुर्द हत्याकांड में शामिल 6 आरोपी गिरफ्तार

0
348

सत्तार अली
लक्सर (महानाद) : लक्सर कोतवाली अंतर्गत खेड़ीखुर्द गांव में चली गोलियों के नामजद आरोपियों में से छः अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से अवैध हथियार व लाठी-डंडे भी बरामद किए हैं। पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों का चालान कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। उनके अन्य साथियों की तलाश जारी है।

मामले के बारे में जानकारी देते हुए सीओ लक्सर विवेक कुमार ने बताया कि 6 मई की दोपहर लक्सर क्षेत्र के खेड़ीखुर्द गांव में दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद में कई राउंड फायरिंग भी हुई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची लक्सर पुलिस ने घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां हुसैन अहमद, शहजान व मोहम्मद कैफ की मृत्यु हो गई थी जबकि दिलशाद, गय्यूर, जहीर हसन, रिजवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इनके साथ ही अन्य दर्जनभर लोगों को भी चोट आई थी। जिनका उपचार अलग अलग अस्पतालों में चल रहा है।

जिसके बाद लक्सर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए यूनुस पुत्र नूर हसन की तहरीर पर आस मोहम्मद पुत्र ताहिर, इखलाक उर्फ लाखा पुत्र फैज अली, इखलाक पुत्र मुल्तान, सलीम पुत्र इसरार, जावेद पुत्र खीजर, इकरार पुत्र इंतजार, फरीद पुत्र जमशेद, अकरम पुत्र इरशाद, इरशाद पुत्र फजल अहमद, सोहेल पुत्र शौकत, इमरान पुत्र मोबीन, शौकत पुत्र जहूर, इंतजार पुत्र मनसब अली, तालिब पुत्र इरशाद, जावेद पुत्र अब्दुल रहमान, शाहरुख पुत्र इखलाक, आबुल पुत्र दिलशाद, इंसार पुत्र उमर खां, याद हुसैन पुत्र ताहिर, जुल्फिकार पुत्र मनसब अली, तारीफ पुत्र खलील निवासीगण खेड़ी खुर्द के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 302, 307, 323, 504, 506 में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।

एसएसपी हरिद्वार के निर्देशानुसार घटना में शामिल आरोपियों को पकड़ने के लिए सात अलग-अलग पुलिस की टीमें सहारनपुर, बेहट, शेखपुरा, कदीम, जगाधरी, मुजफ्फरनगर, मीरापुर, बिजनौर, किरतपुर आदि क्षेत्रों में रवाना की गई थी। टीम द्वारा अलग-अलग छापेमारी में फरार अभियुक्तों में से छह अभियुक्त पुलिस टीमों के हत्थे चढ़ गये। जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम आस मोहम्मद पुत्र ताहिर, जावेद पुत्र खीजर, फरीद पुत्र जमशेद, जावेद पुत्र अब्दुल रहमान, जुल्फिकार पुत्र मनसब अली, अबुल पुत्र दिलशाद बताया।

बता दें कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पूर्व में भी लक्सर कोतवाली में मुकदमे दर्ज हैं जबकि आस मोहम्मद, जावेद व फरीद के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मुकदमा भी दर्ज किया गया है। पुलिस टीम ने पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से दो अदद देशी तमंचे 12 बोर, 3 कारतूस, एक 315 बोर व एक हुक्का व लाठी डंडे भी बरामद किए हैं।

पुलिस टीम में सीओ लक्सर विवेक कुमार, कोतवाल प्रदीप चैहान, एसएसआई नितेश शर्मा, एसआई मनोज नौटियाल, रणवीर सिंह चौहान, धर्मेंद्र राठी, अशोक कश्यप, मनोज कुमार, यशवीर सिंह नेगी व सिपाही अब्बल सिंह, सुशील कुमार, नारायण सिंह, सुनील चौहान, बलवीर सिंह, सुनील कुमार, संदीप चौहान, मुकेश चौहान, मनोज मलिक के साथ ही सीआईयू प्रभारी जहांगीर अली, एचसीपी एहसान अली, सुरेश रमोला, कपिल देव, अशोक कुमार, महिपाल सिंह, नितिन, जाकिर, रविंद्र खत्री, हसन जैदी, इसरार अहमद आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here