हरिद्वार में हुई डकैती का खुलासा, ताऊ गैंग के 8 डकैत गिरफ्तार, सवा किलो सोना, 12 लाख नकद बरामद

0
231

हरिद्वार (महानाद) : पुलिस ने हरिद्वार में दिनदहाड़े हुई करोड़ों रुपए की डकैती का खुलासा करते हुए ताऊ गैंग के 8 बड़े डकैतों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1.25 किलो सोना, 12 लाख रुपये की नकदी और भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए हैं। पकड़े गये डकैतों में उ.प्र पुलिस बर्खास्त 1 सिपाही संजय भी शामिल है।

मामले का खुलासा करते हुए आईजी अमित सिन्हा तथा डीआईजी नीरू गर्ग ने बताया कि दिनांक 8 जुलाई 2021 को मोरा तारा ज्वैलर्स, निकट शंकर आश्रम, हरिद्वार में कुछ अज्ञात हथियारबन्द बदमाशों ने करोड़ों की लूट को अंजाम दिया था। जिस पर मोरा तोरा ज्वैलर्स के स्वामी निपुण मित्तल पुत्र नवीन चन्द निवासी- मयूर विहार, आर्यनगर, ज्वालापुर की तहरीर के आधार पर कोततवाली ज्वालापुर में एफआईआर सं. 370/2021 धारा 395 आईपीसी के तहत दर्ज कर जांच शुरु की गई।

उक्त घटना के खुलासे के लिए डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार द्वारा एसएसपी हरिद्वार अबुदेई एस कृष्णराज को निर्देशित किया गया तथा मुख्यालय स्तर से जनपद हरिद्वार पुलिस के साथ एसटीएफ, एफएसएल एवं अन्य विशेषज्ञों की 10 बेस्ट टीमों का गठन किया गया। पुलिस की टीमों ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए 11 जुलाई 2021 को घटना का डकैती के 3 अभियुक्तों सचिन उर्फ गुडडू (20 वर्ष) पुत्र संजय, निवासी कल्लरहेड़ी, थाना गंगोह, जिला सहारनपुर, उ.प्र., हिमाशुं त्यागी (24 वर्ष) पुत्र मामचन्द त्यागी, निवासी थल, इनायतपुर, थाना स्याना, जिला बुलन्दशहर, उ.प्र. तथा हंसराज सैनी उर्फ टिंकू (22 वर्ष) पुत्र निर्मल सैनी, निवासी ग्राम राजपु,र छाजपुर गढ़ी, थाना बुढ़ाना, जिला मुजफफरनगर, उ.प्र. हाल निवासी जिला पंचायत गेस्ट हाउस, रुडकी हरिद्वार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो तमंचे 315 बोर, 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 11 छोटी-बड़ी चांदी की मूर्तियां, दो लाख ग्यारह हजार रुपये नकद, काले रंग की एक मोटर साइकिल स्प्लेण्डर बिना नम्बर तथा दो नम्बर प्लेट बरामद की गयी थीं।

पूछताछ के दौरान घटना में लिप्त अन्य अभियुक्तों के नाम पता चलने के पश्चात मात्र 72 घंटे में 5 अन्य अभियुक्तों – सतीश चौधरी पुत्र महेन्द्र सिह निवासी- गांव सदरपुर, थाना सलेमपुर, जिला बुलन्दशहर, अमित उर्फ फौजी पुत्र किरणपाल निवासी- यारपुर, थाना भवन, जिला शामली, उ.प्र, संजय उर्फ राजू पुत्र तेजवीर सिह निवासी- ग्राम बासोती, थाना शिकारपुर, जिला बुलन्दशहर, उ.प्र. (बर्खास्त सिपाही उ.प्र.) तथा नितिन मलिक पुत्र सुरेन्द्र सिह निवासी- ग्राम कुरमाली, थाना शामली, उ.प्र. तथा सतेन्द्र पाल सिंह पुत्र शेरपाल सिंह निवासी ग्राम चांदपुर, थाना कोतवाली नगर बुलंदशहर, जिला बुलंदशहर, उ.प्र. को खतौली बाॅर्डर से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियक्तों के पास से सोने के कई आभूषण जिनका वजन लगभग 1.3 किलोग्राम व चांदी के विभिन्न जेवरात वजन लगभग 6 किलो तथा 10 लाख रुपये नकद, 1 पिस्टल 32 बोर मय 2 जिन्दा कारतूस 32 बोर, 3 तमंचे 315 बोर तथा 3 जिन्दा 315 बोर कारतूस बरामद किया गया। घटना में संलिप्त ताऊ गैंग का मुख्य सरगना इंद्रपाल चौधरी पहले से ही जेल में बंद है। इन डकैतों ने मथुरा, दिल्ली, फरीदाबाद, सूरत, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश में भी लूट व डकैती की कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है।

घटना में संलिप्त दो अन्य अभियुक्त विकास उर्फ हिमांशु निवासी रोहणी, दिल्ली तथा जैकी उर्फ प्रदीप राठौर निवासी कोतवाली नगर, बुलन्दशहर अभी फरार हैं। जिनकी गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस की टीमों द्वारा दबिशें दी जा रही हैं।

डीजीपी अशोक कुमार मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 20,000 नकद इनाम देने की घोषणा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here