थाने में योगी के बोर्ड को गंदगी में पड़ा देख एसओ से भिड़ी युवती, बोली योगी का सम्मान नहीं तो प्रशासन का सम्मान नहीं, देखें वीडियो

0
87

बुलंदशहर (महानाद) : जिले के थाना रामघाट परिसर में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फोटो लगे बोर्ड को शौचालय के सामने रखा देख एक युवती गुस्से में बिफर गई। पहले उसने बोर्ड पर लगी योगी की फोटो को अपने दुपट्टे से साफ किया और फिरबोर्ड उठाकर थाना प्रभारी के कक्ष में रख कर थानाध्यक्ष को खरी खोटी सुनाई। मामले का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एसएसपी ने मामले की जांच सीओ डिबाई को सौंप कर कार्रवाई करने की बात कही है।

बता दें कि ग्राम विजय नंगलिया निवासी डिंपल लोधी पैसे के विवाद को लेकर शुक्रवार को थाने गई थी। जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक बोर्ड थाने के शौचालय के सामने रखा था उसे पर तंबाकू की पीक भी लगी हुई थी। बोर्ड पर लिखा था कि थाने में आपकी सुनवाई नहीं हो रही है तो टोल फ्री नंबर 1092 पर शिकायत दर्ज कराएं। बोर्ड को शौचालय के पास पड़ा देख डिंपल ने उसे अपने दुपट्टे से साफ किया और उसे वहां से उठाकर थाना प्रभारी विरेंद्र यादव के कार्यालय में ले जाकर रख दिया। जब एसओ ने ऑब्जेक्शन किया तो युवती एसओ से भी भिड़ गई। युवती ने थाना प्रभारी से कहा कि आप हमारे पिता तुल्य योगी जी का सममान नहीं करेंगे तो हम भी प्रशासन का सम्मान नहीं करेगी।

Advertisement

मामले में सफाई देते हुए वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुखिया के बोर्ड का निरादर नहीं किया गया है। दो दिन से उक्त थाने में सफाई का कार्य चल रहा था। बोर्ड को दीवार के सहारे रखा गया था। जिसे अब थाना परिसर में ससम्मान लगवा दिया गया है। मामले की जांच सीओ डिबाई को सौंपी गई है। रिपोर्ट आने के बाद यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here