spot_img
spot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_img

हरिद्वार : शंकराचार्य चौक पर पुल रेलिंग तोड़कर गंगा में गिरी कार

अभिनव अग्रवाल
हरिद्वार (महानाद) : नववर्ष के अवसर पर एक कार शकंकराचार्य चौक के पास पुल की रेलिंग तोड़कर गंगा नदी में गिर गई। पुलिस की तत्परता से कार सवार सभी लोगों को सकुशल बचा लिया गया।
बता दें कि जहां सभी ज्यादातर लोग नए साल का जश्न मनाने में मस्त थे वहीं हरिद्वार पुलिस की मुस्तैदी से 5 लोगों की जान बच गई। 1 जनवरी 2022 को जब नये साल को शुरु हुए केवल 1 घंटा ही हुआ था, तभी रात्रि लगभग 1 बजे सिटी कंट्रोल रूम हरिद्वार से सूचना मिली कि एक कार शंकराचार्य चौक के पास स्थित आइरिस पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए ऊंचाई से सीधे नीचे गंगा नदी में गिर गई है, जिसमें कुछ लोग सवार हैं।
उक्त सूचना वायरलेस पर फ्लैश हुई जिस पर कनखल पुलिस के रात्रि अधिकारी एसआई खेमेंद्र गंगवार जो उस स्थान से थोड़ी दूरी पर गश्त कर रहे थे, बिना देरी किए अपने साथ चेतक के कर्मियों को लेकर घटनास्थल पहुंचे एवं स्थिति को भांपते हुए न सिर्फ देर रात्रि चौतरफा पानी से घिरे असहाय यात्रियों को ढांढ़स बंधाया बल्कि उसी समय रास्ते से ही जल पुलिस को भी सूचना दी एवं मौके से अपने साथी पुलिस कर्मियों को भेजते हुए, फोन/सेट पर लगातार समन्वय बनाते हुए थोड़ी देर के लिए गंगनहर का पानी काफी कम करवाया। जिससे नदी में बह रही कार स्थिर हो गई एवं उसमें सवार लोग उसके ऊपर चढ़ गए।
इसके पश्चात मौके पर पहुंची जल पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से पानी में डूबती कार में फंसे 5 व्यक्तियों को रस्सी व अन्य उपकरणों की मदद् से सुरक्षित बाहर निकाल कर प्राथमिक उपचार हेतु 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उपचार के बाद सभी की हालत ठीक है।
पुलिस टीम में जगजीतपुर चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार, एसआई हेमकांत सेमवाल, कां. नितिन, संतोष रावत, प्रदीप कुमार, कृपाल सिंह, प्रवीण शर्मा व गौरव शर्मा (उपनल गोताखोर जल पुलिस) शामिल थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles