जसपुर : महाराजा अग्रसेन जयंती पर किया हवन व यज्ञ

0
206

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : श्री श्री 1008 महाराजा अग्रसेन जी की जयंती पर समस्त अग्रवाल समाज के लोगों ने श्री अग्रवाल सभा भवन में हवन यज्ञ कर अपने पूर्वज महाराजा अग्रसेन जी को याद किया। इस दौरान महाराजा श्री अग्रसेन चालीसा का पाठ भी किया गया। तत्पश्चात समस्त अग्र बंधुओं ने अपने पूर्वज महाराजा अग्रसेन जी महाराज को प्रणाम कर अपने अग्रवाल समाज की एकता के लिए आशीर्वाद लिया।

कार्यक्रम के पश्चात जलपान की व्यवस्था की गई तथा कार्यकारिणी आयोजकों ने प्रसाद वितरण किया।

इस अवसर पर अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष अवलोक गोयल, महामंत्री विकास अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, पूर्व विधायक डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल, सुभाष चंद्र अग्रवाल, श्रीप्रकाश अग्रवाल, पुष्पेंद्र मोहन सिंघल, विवेक अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, मनोज बंसल, राजीव गोयल, पराग अग्रवाल, शोभित अग्रवाल, प्रदीप गोयल, नीरज अग्रवाल, प्रांकुर गर्ग, कपिल राजन, सुधीर अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, ओम अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, निकेश अग्रवाल, गौरव राजन, संजय गोयल, कुलदीप बंसल, सिद्धार्थ सिंघल, सुशील बंसल, अमित अग्रवाल, सौरभ गर्ग, संजय गर्ग आदि उपस्थित थे।