गोविंद शर्मा
देवबंद (महानाद) : दिशा सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठन के तत्वावधान में शिक्षक नगर धर्मशाला में चल रही सात दिवसीय भागवत कथा का आठवें दिन हवन, कलश पूजन और भंडारे साथ समापन करते हुए स्वामी लाला शास्त्री जी महाराज ने सभी को आशीर्वाद देते हुए वृदांवन को प्रस्थान किया। महाराज जी को जाते देख बहुत से भक्तों के आंसू बह निकले, जिनको स्वामी जी ने ढांढस बधाया। जाते समय महाराज जी ने कहा कि हम सबको अपने मन और शरीर को स्वच्छ रखने के साथ साथ अपने आसपास के वातावरण को भी स्वच्छ व साफ रखना चाहिए। जहाँ स्वच्छता और सफाई होगी, वहां सुखद स्वास्थ्य होगा और जहाँ स्वास्थ्य होगा, वहां सुख समृद्धि और मंगल ही मंगल होगा।
भागवत समापन के अवसर पर रेखा धीमान, शुभलेश शर्मा, सविता गुप्ता, ललिता प्रजापति, पिंकी त्यागी, लक्ष्मी, सोनिया, अर्चना, राजरानी, नेहा गुप्ता, रशिम पुंडीर, बिजेंद्र गुप्ता, सूर्य प्रताप एडवोकेट, नीरज सैनी, ओम सैनी, सपना सिंघल, ममता, प्रियंका त्यागी, मंजू पंवार, संगीता त्यागी, दीपा चौधरी, बेबी चौधरी, अंजलि त्यागी, कमलेश, रजनी, लक्ष्मी देवी, मुनेश देवी, सुधा सैनी, उषा शर्मा, लक्ष्मी गुप्ता, रचना कश्यप, गीता गर्ग, मुनेश त्यागी, रजनी, उषा रानी, शिक्षा धीमान, अरुणा, वंदना, सीमा, अर्चना धीमान, कविता सैनी, शशीबाला, विनय त्यागी, रामभरोसे कशयप आदि उपस्थित थे।