लोन देने से मना किया तो कर दी एचडीएफसी बैककर्मी की पिटाई

1
868

जसपुर (महानाद) : एचडीएफसी बैंक के एक कर्मचारी ने कुछ लोगों पर लोन देने से मना करने पर उसकी पिटाई करने का आरोप लगाया है। बैंककर्मी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्जकर जांच शुरु कर दी है।

मौहल्ला भूपसिंह, जसपुर निवासी अनूप कुमार शुक्ला पुत्र वीरेन्द्र कुमार शुक्ला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह वर्तमान में एचडीएफसी बैंक की काशीपुर शाखा में सेल्स ऑफिसर के पद पर कार्यरत है। दिनाक 24.05.2024 की प्रातः 10 बजे वह बैंक ड्यूटी के दौरान गायत्री शर्मा पत्नी अनिल कुमार निवासी मौहल्ला पट्टी चौहान, जसपुर का ग्रुप एकाउन्ट खोलने के लिए उनके घर पर गया था। तभी उसी दौरान उनके पड़ोस के रहने वाले राहुल चौहान पुत्र पदम सिंह ने उससे अपनी भाभी हीना बहलेई का लोन कराने का दबाब बनाते हुये उसके साथ मारपीट शुरू कर दी तथा बैंक से संबंधित सभी दस्तावेज भी फाड़ दिये गये।

Advertisement

अनूप ने बताया कि उक्त हादसा देखते हुये आस-पास के लोग वहां एकत्रित हो गये। इस घटना की वीडियो चन्द्रपाल फौजी के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गयी। इसके उपरान्त राहुल चौहान उसे जान से मारने की धमकी देता हुआ वहां से चला गया। उक्त घटना की सूचना उसके द्वारा अपने बैंक स्टाफ को दी गयी। सूचना पर पहुंचे कुलदीप कुमार एवं सन्तोष कुमार के वापस जाते समय राहुल चौहान तथा उसके बड़े भाई अमित कुमार दोनों ने हमसाज होकर अपने घर के सामने उसका रास्ता रोकर दोबारा लाठी-उन्डों एवं पत्थरों द्वारा उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। उक्त घटना भी राहुल चौहान के घर के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गयी।

अनूप ने बताया कि इसके बाद जसपुर पुलिस द्वारा उसका मेडिकल कराया गया। विपक्षीगणों द्वारा किये गये पत्थरों के हमले से उसके दांये हाथ की अंगुलिया पूरी तरह से जख्मी हो गयी तथा शरीर पर भी काफी गुम चोटें आयी हैं। राहुल चौहान ने अपने किराये के मकान पर फर्जी सीआरपीएफ नाम की नेम प्लेट लगा रखी है। जिसकी आड़ में वह लोगों को डराता एवं धमकाता रहता है। राहुल चौहान एक अपराधी किस्म का व्यक्ति है। अपून ने राहुल व उसके भाई के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।

अपून की तहरीर के आधार पर पुलिस ने राहुल व अमित के खिलाफ धारा 323, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई जावेद मलिक के सुपुर्द की है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here