गजब : पुलिस कर्मी को ही ठग लिया, गलत प्लॉट दिखाकर कर ली धोखाधड़ी

0
851

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : रुद्रपुर कोतवाली में तैनात कांस्टेबल ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर गलत प्लॉट दिखाकर एक महिला सहित दो लोगों पर उसके साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। एसएसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी महिला सहित दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शांति नगर, रम्पुरा निवासी भवानी राम रुद्रपुर कोतवाली में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। भवानी राम ने एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उन्होंने 14 मई 2018 को उसने प्रभात कालोनी निवासी सुरेश बेलवाल से 1260 वर्ग फिट का एक प्लॉट खरीदा था। जिस दिन प्लॉट की रजिस्ट्री कराई गई तो प्लॉट का असली मालिक मौतुली देवी पत्नी चिन्तामणि नैनवाल निवासी ग्राम टनौला कफैल्टा तहसील मौलीखाल अल्मोड़ा द्वारा उसकी पत्नी लक्ष्मी देवी के नाम रजिस्ट्री कराई गई। मकान बनने के एक वर्ष बाद काशीपुर क्षेत्र के कुछ लोग उसके पास आये और कहा कि जिस प्लॉट पर हमारा तुम्हारा मकान बना है वह हमारा प्लॉट है। इस जमीन का खसरा नं. 2/3 है। इसके बाद अपने आसपास के लोगों की रजिस्ट्री देखी तो वास्तव में वहां जहां पर उनका घर है उसका खसरा नम्बर 2/3 है। इस प्रकार सुरेश बेलवाल व मौतुली देवी ने मिलकर गलत जगह पर प्लॉट दिखाकर उनके साथ धोखाधड़ी की है।

भवानी राम ने बताया कि जब उन्होंने इस धोखाधड़ी के बारे में सुरेश बेलवाल से बात की तो उसके द्वारा कोई सहयोग नहीं किया गया। इसके बाद इस मामले की शिकायत उन्होंने एसपी काशीपुर चंद्रमोहन सिंह से की। शिकायत के बाद सुरेश बेलवाल के रिश्तेदारों द्वारा उन्हें कॉल कर गाली-गलौच व धमकी दी गई तथा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया। सुरेश बेलवाल व मौतुली देवी आदि लोगों द्वारा उन्हें लगातार डराया धमकाया जा रहा है। ये लोग रात्रि में घर में बार-बार बैल बजाकर डराते रहते हैं।

एसएसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी सुरेश बेलवाल व मौतुली देवी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।