सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : नैनीताल पुलिस के नये कप्तान मंजूनाथ टीसी के नेतृत्व में रामनगर पुलिस ने एक तस्कर को कैंटर में गांजे की तस्करी करते हुए गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 44.26 किलो गांजा बरामद किया है।
आपको बता दें कि कोतवाल सुशील कुमार के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम ने चौधरी ढाबे से लगभग 500 मीटर आगे मालधन रोड पर चेकिंग के दौरान यूके 04 सीए 8489 नंबर के कैन्टर वाहन को रोक कर तलाशी ली तो उसमें 3 कट्टों में भरा कुल 44.26 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ, जिसका बाजार मूल्य लगभग 2,25,000 रुपये है। बरामदी के आधार पर किशन चन्द्र जोशी (44 वर्ष) पुत्र केशव दत्त जोशी, निवासी छोटी हल्द्वानी, कालाढूंगी, जनपद नैनीताल को गिरफ्तार कर कैंटर को सीज कर दिया गया। अभियुक्त से नशे की सप्लाई नेटवर्क संबंधी विस्तृत पूछताछ जारी है।
पुलिस टीम में एसआई सुनील धानिक, गणेश जोशी, कां. विनीत चौहान, प्रयाग कुमार तथा कविन्द्र सिंह आदि शामिल थे।
ramnagar_news



