काशीपुर : कार पर गिरा हाईटेंशन तार, घूं-धूं जलकर हुई राख

0
1243

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक कार पर हाईटेंशन लाइन का तार गिरने से आग लग गई। जिससे कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। कार में आग की लपटें उठने से घर की खिड़की भी जल गई। लोगों ने बामुश्किल आग पर काबू पाया।

बता दें कि वार्ड नंबर-1, सैनिक कॉलोनी निवासी प्रताप सिंह पुत्र राजेश सिंह ने अपनी अल्टो कार को घर के बाहर सड़क पर खड़ा किया था। दोपहर करीब ढाई बजे अचानक हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर कार के ऊपर गिर गया। जिससे कार में आग लग गई। प्रताप सिंह और आसपास के लोगों ने घरों से पानी लाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि इससे प्रताप के घर की एक खिड़की भी जल गई। मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पा लिया।

मौहल्लेवासियों ने बताया कि कई बार ऊर्जा निगम के अधिकारियों को तार ढीले होने की शिकायत की गई है। बिजली विभाग की लापरवाही के चलते ही तार टूट कर गिर गया। प्रताप सिंह ने बताया कि मौहल्लेवासी हाई और लो वोल्टेज की समस्या से लंबे से समय परेशान हैं। उनके घर में हाई वोल्टेज से पहले भी बिजली के उपकरण फूंक चुके हैं।

वार्ड नंबर एक की पार्षद बीना नेगी ने बताया कि उन्होंने घटना की जानकारी ऊर्जा निगम के अधिकारियों को दे दी है। पीड़ित को मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।