हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने फूंका उधम सिंह नगर पुलिस का पुतला

3
374

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : देवभूमि रक्षा मंच उत्तराखंड के तत्वावधान में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को सुभाष चौक/झंडा चौक के पास एकत्र होकर उधम सिंह नगर पुलिस का पुतला फूंका।

आपको बता दें कि विगत 29 अगस्त को कोतवाली किच्छा के गुरु अर्जन देव कॉलोनी, लालपुर निवासी गिरीश चंद्र पांडे के घर का ताला तोड़कर दूसरे समुदाय के लोगों ने उनकी बेटी व पत्नी से मारपीट कर अभद्रता की एवं घर का सामान, नगदी आदि लूट कर ले गए। भुक्त भोगी गिरीश चंद्र पांडे ने पुलिस महानिदेशक, मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर आदि को पत्र भेजकर एवं ईमेल के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि कार्यवाही न होने पर वह हिंदू जागरण मंच के माध्यम से उधम सिंह नगर, देव भूमि रक्षा मंच के बैनर तले पुलिस का पुतला दहन कर विरोध प्रकट कर रहें हैं।

हिंदू जागरण मंच के आशीष कुमार चौबे, सरदार गुरनाम सिंह आदि ने कहा कि आगामी 14, 17, 18, 22 एवं 25 अक्टूबर की तारीख को पूरे प्रदेश में पुलिस का पुतला दहन कार्यक्रम, काला झंडा लगाओ अभियान, सरकार का पुतला दहन आदि के साथ पूरे प्रदेश में हो रहे हिंदू दमन पर विरोध किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दीपावली के बाद उत्तराखंड पुलिस तथा उत्तराखंड सरकार का घेराव किया जाएगा।

पुतला फूंकने वालों में हिंदू जागरण मंच एवं देवभूमि रक्षा मंच उत्तराखंड से चंद्रपाल सिंह, विशाल जाटव, मनोज कश्यप, सोहित, तुषार कुमार, जतिन कुमार, रूबी कुमार, अंसार कुमार, दिव्यांग कुमार, अनुज कुमार आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here