हिस्ट्रीशीटर पटाखा गिरफ्तार, चोरी के 2 आईफोन बरामद

0
425
पटाखा

हल्द्वानी (महानाद) : पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर पटाखा को चोरी के 2 आईफोन के साथ गिरफ्तार कर लिया। उक्त शातिर चोर के विरुद्ध दर्जनों मुकदमें (आर्म्स/एनडीपीएस/मारपीट के अभियोग) दर्ज हैं।

आपको बता दें कि दिनांक 28.07.2024 को नीलकण्ठ कालोनी, रामपुर रोड, हल्द्वानी निवासी गौरव बिष्ट पुत्र चन्दन सिंह ने तहरीर देकर बताया कि वह अअपने दोस्त के साथ डिग्री कालेज में पेपर देने गया था। उन्होंने अपने मोबाईल स्कूटी की डिग्गी में रख दिये थे, जो कि किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिये गये हैं। तहरीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी में धारा 303(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

जनपद नैनीताल में चोरी की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने खुलासे हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। उक्त क्रम में एएसपी प्रकाश चन्द्र व सीओ नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में मोबाईल चोरी करने वाले शातिर चोर/हिस्ट्रीशीटर हिमांशु पंत उर्फ पटाखा (32 वर्ष) पुत्र पंकज पन्त निवासी ईडब्लूएस कालोनी, आवास विकास, हल्द्वानी, नैनीताल को आज दिनांक 29.07.2024 को चोरी किये गये दो आईफोन मोबाईल सहित गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया। उक्त मामले में अभियुक्त के कब्जे से 1250 रुपये नगद एवम 2 स्कूटी की चाबियां भी बरामद की गई हैं।

पुलिस टीम में चौकी प्रभारी भोटिया पडाव एसआई देवेन्द्र सिंह राणा, हे.कां. संजीत सिंह राणा, कां. प्रकाश बडाल तथा कुन्दन सिंह शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here