तमंचे के साथ पकड़ा गया हिस्ट्रीशीटर जुनेद उर्फ कुंजा

0
176

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर जुनेद उर्फ कुंजा को तमंचे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

आपको बता दें कि बांसफोड़ान चौकी प्रभारी सुनील सुतीड़ी कां. अनिल कुमार तथा जगदीश भट्ट के साथ ढेला पुस के पास कब्रिस्तान के निर्माणाधीन गेट के पास आने जाने वाले लोगों की चैंकिग कर रहे थे। तभी उन्हें कब्रिस्तान के अंदर से एक व्यक्ति मेन रोड की तरफ आता हुआ दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। शक होने पर पुलिसकर्मियों ने उसे दौड़कर पकड़ लिया।

पूछताछ करने पर उसने अपना नाम जुनेद उर्फ कुंजा पुत्र रईस निवासी मेहंदी का मिलाप, अल्ली खां, काशीपुर बताया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पा से एक 315 बोर का तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ। जुनेद ने बताया कि वह कोतवाली काशीपुर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है और नशे का आदी है। वह पहले कई बार जेल जा चुका है।

जुनेद ने बताया कि उसका अपने घरवालों से विवाद चल रहा है। कुछ महीने पहले भी उसने इसी तमंचे से अपने हाथ में गोली मारी थी। आज भी वह किसी घटना के फिराक में घूम रहा था।

पुलिस ने जुनेद के खिलाफ धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here