आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : आगामी होली पर्व के मद्देनजर कोतवाली परिसर में अमन कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मूलभूत सुविधाओं के मुद्दे छाये रहे। बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने मांग की कि होली के दिन प्रकाश व्यवस्था के साथ-साथ पेयजल व साफ-सफाई की व्यवस्था पूरी तरह चाक-चैबंद होनी चाहिए। शराब के नशे में चूर होकर हुड़दंग मचाने वालों पर भी विशेष निगाह रखी जाए ताकि रंग में भंग ना पड़े। काशीपुर वैसे भी कौमी एकता का गुलदस्ता कहा जाता है। यहां सभी धर्मो के लोग आपस में मिलजुल कर सभी त्यौहार मनाते हैं।
वहीं कोतवाल संजय पाठक ने बताया कि होली के दिन संवेदनशील व अति संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स की तैनाती की जाएगी। होलिका दहन स्थलों पर पुलिस की विशेष व्यवस्था की जाएगी। त्यौहार के दिन यदि किसी ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।
बैठक में तहसीलदार विपिन चंद्र पंत, कोतवाल संजय पाठक, ट्रैफिक इंस्पेक्टर विजय विक्रम, एसएसआई देवेंद्र गौरव, एसआई रविंद्र सिंह बिष्ट, बसपा नेता हसींन खान, मुशर्रफ हुसैन, व्यापारी नेता जतिन नरूला, अब्दुल कादिर, पुष्कर बिष्ट, मिर्जा अजीम बेग, डाॅक्टर एमए राहुल आदि मौजूद थे।