जसपुर में महाशिवरात्रि पर्व पर मंदिरों में जलाभिषेक को उमड़ी भारी भीड़

0
139

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : महाशिवरात्रि पर्व पर हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर अपने गंतव्य पर पहुंचे कांवरियों ने आज पुलिस की देखरेख में भगवान शिव पर गंगाजल चढ़ाया। नगर के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ द्वारा आज शनिवार को तड़के 3 बजे से गंगा जल चढ़ाने का क्रम जारी हो गया है।

बता दें कि हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर हजारों कांवरियों ने मंदिरों में भगवान शिव का जलाभिषेक किया। जसपुर में पतरामपुर रोड स्थित बड़ा पंचमुखी शिवलिंग मंदिर, धर्मशाला मंदिर, श्री ठाकुर जी मंदिर, धोकलिया मंदिर, श्री राधा कृष्ण मंदिर, मां काली मंदिर सहित दर्जनों मंदिरों में कांवरियों तथा शिव भक्तों ने जलाभिषेक कर भगवान शिव की आराधना की। पतरामपुर रोड स्थित बड़ा पंचमुखी शिव मंदिर में ही लगभग 200 मीटर लंबी कतार लग गई। मंदिर के मुख्य द्वार से लेकर मुख्य सड़क तक श्रद्धालुओं की लाइन लगी थी। मंदिर परिसर में प्रसाद, बेलपत्र एवं खेल खिलौने आदि की दुकानें सजी थी। भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने खासी सुरक्षा व्यवस्था की हुई है। मंदिरों में पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है।

विधायक आदेश चैहान एवं पूर्व विधायक डॉ शैलेंद्र मोहन सिंघल ने भी शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। एक अनुमान के अनुसार जसपुर में 20 हजार से अधिक कांवरियों एवम् श्रद्धालुओं ने महाशिवरात्रि पर्व पर पूजा अर्चना कर भगवान शिव को गंगाजल अर्पित किया और मन्नत मांगी।

एसएसआई अनिल जोशी ने बताया कि नगर के सभी मंदिरों में शिवरात्रि पर्व शांति पूर्वक संपन्न हो गया है।