पत्नी की हत्या कर 2 बच्चियों को लेकर फरार हुआ पति गिरफ्तार

0
596

हल्द्वानी (महानाद) : पुलिस ने पत्नी की हत्या कर 2 बच्चियों को लेकर फरार हुए पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने उसके पास से दोनों बच्चियों को भी बरामद कर लिया है।

मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि दिनांक 11.04.2024 को शरीफ अहमद उर्फ शफीक शेख पुत्र स्व. छोटे निवासी वार्ड नं.-14, सुभाष कॉलोनी, रुद्रपुर द्वारा अपनी पुत्री आस्था उर्फ अफसाना जो 7 वर्ष पहले सौरभ के साथ विवाह कर अपनी दोनों बेटियों के साथ डहरिया में किराये के मकान में रह रही थी, जिसकी सौरभ द्वारा हत्या कर अपनी दोनों बच्चियों को साथ लेकर फरार होने के सम्बन्ध में कोतवाली हल्द्वानी में धारा 302 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। मामले की जांच कोतवाल हल्द्वानी उमेश मलिक द्वारा सम्पादित की गयी।

Advertisement

चूंकि मामला बेहद संवेदनशील एवं गम्भीर प्रवृत्ति का था। इसलिए एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा तत्काल प्रकरण की गम्भीरता एवं संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र एवं सीओ सिटी नितिन लोहनी को विशेष टीम गठित करने के निर्देश दिये गये।

एसएसपी के आदेशानुसार गिरफ्तारी हेतु विभिन्न टीमों का गठन कर सर्विलांस, सीसीटीवी अन्य माध्यमों से पूछताछ ढूंढ खोज कर अन्य स्थानों बरेली, बैंगलौर, अयोध्या, आगरा, रुद्रपुर आदि स्थानों में सुरागरसी-पतारसी/दबिश देकर अथक प्रयासों से पुलिस टीम द्वारा हत्या के आरोपी सौरभ को दिनांक-03.05.2024 को रुद्रपुर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।

एसपी प्रकाश चंद्र ने बताया कि विभिन्न स्थानों में मामूर की गयी टीमों में से एक टीम एसआई दिनेश जोशी व संजीत राठौर द्वारा पतारसी सुरागरसी करते हुए जानकारी की गयी तो मृतका का मोबाईल बरेली के किसी अन्य व्यक्ति द्वारा प्रयोग किया जा रहा था। पूछताछ करनेप र उसने बताया कि उक्त मोबाइल उसने एक व्यक्ति से मथुरा में खरीदा था। इसके पश्चात उक्त टीम द्वारा मथुरा जाकर अभियुक्त की तलाश की गयी जहां पर टीम को पता लगा कि सौरभ अपनी दोनों बच्चियों का मथुरा के किसी संस्था में दाखिला कराने वाला है। दाखिले हेतु जन्म प्रमाण पत्र लेने हेतु घर गया है। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सुरागरसी-पतारसी कर रुद्रपुर में तलाश की गयी तथा अभियुक्त को गल्ला मण्डी, रुद्रपुर के पास से गिरफ्तार किया गया। वहीं दोनों बच्चियों को सकुशल बरामद कर सीडब्ल्यूसी संस्था से सम्न्वय स्थापित करते काउन्सलिंग कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ करने पर सौरभ राज ने बताया कि मैं अपनी पत्नी अस्था उर्फ अफसाना (27 वर्ष) पर आये दिन शक करता था, जिस कारण आये दिन हमारे बीच विवाद होता रहता था। तंग आकर मैंने दिनांक 08.04.2024 को अपनी पत्नी का हाथ से गला दबा कर हत्या कर दी तथा अपनी दोनों बच्चियों को लेकर फरार हो गया।

पुलिस टीम में कोतवाल हल्द्वानी उमेश मलिक, एसआई दिनेश जोशी, संजीत राठौर, हे.कां. ललित श्रीवास्तव, कां. चन्दन नेगी तथा एसआई दीपक बिष्ट, विजय मेहता, हे.कां. इसरार अहमद , कां. अरविन्द तथा राजेश शामिल थे।

प्रकरण के सफल अनावरण किये जाने पर पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने 2,500 रुपये के नगद ईनाम से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here