काशीपुर : विवाहिता के हत्यारोपी पति, सास और ससुर गिरफ्तार

0
226

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : विवाहिता की गैर इरादतन हत्या के तीन आरोपियों को कुंडा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

आपको बता दें कि ग्राम उत्तमनगर, हथमना, थाना बहेड़ी, बरेली निवासी टहल सिंह पुत्र बंता सिंह ने 5 अप्रैल को कुंडा पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसकी पुत्री पलविंदर कौर की शादी चार साल पहले ग्राम हल्दुआ शाहू निवासी गुरमेज सिंह पुत्र प्रेम सिंह के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही उसकी पुत्री को उसके सास-ससुर, पति और अन्य परिजन दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। आए दिन दहेज के लिए लड़ाई झगड़ा और मारपीट करते थे।

उन्होंने बताया कि विगत 4 अप्रैल की रात को उन्हें पता चला कि उनके दामाद गुरमेज, सास गुरमीत कौर, ससुर प्रेम सिंह, जेठ अंग्रेज सिंह, जेठानी रिंपी तथा देवर अमरीक सिंह ने उनकी पुत्री की हत्या कर दी है।

कुंडा थाना प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति सास-ससुर जेठ-जेठानी और देवर के खिलाफ धारा 304बी के तहत मुकदमा दर्ज कर पति गुरमेज सिंह, ससुर प्रेम सिंह, सास गुरमीत कौर को उनके घर से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here