काशीपुर : केस वापस नहीं लेने पर पति-पत्नी को जान से मारने की धमकी

0
909

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक व्यक्ति ने दो भाईयों पर उसे तमंचे के बल पर सरेराह रोक गाली-गलौच करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

रामनगर रोड निवासी सचिन मेहरोत्रा पुत्र स्व. कामेश्वरनाथ मेहरोत्रा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह कल सायं ग्राम मिस्सरवाला में जमीन देखकर घर आ रहा था। जब वह ढेला पुल से होते हुये श्मशान घाट के पास पहुंचा तो ग्राम बैंतवाला निवासी सुनील कुमार व उसके भाई देवेन्द्र कुमार पुत्रगण बलवीर सिंह ने उसकी स्कूटी के आगे बाइक लगा दी। देवेन्द्र कुमार ने उससे कहा कि तू मुकदमा वापस ले ले। जब उसने मना किया उसने उसके साथ गाली-गलौच शुरू कर दी।

सचिन मेहरोत्रा ने आरोप लगाया कि इस दौरान दोनों भाईयों ने कहा कि तेरे पैसे तो हमने हड़प लिए हैं अब तू और तेरी पत्नी जान से भी जाओगे। इसका विरोध करने पर आरोपियों ने उसे तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान लोगों के आ जाने पर आरोपी उसे आइंदा कहीं मिलने पर जान से मारने कि धमकी देते हुए फरार हो गये। पीड़ित ने पुलिस से जान व माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 504/506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांचशुरु कर दी है।