spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026
spot_img

पति के दोस्त ने डाली बुरी नजर, गलत काम करने की दी धमकी

देहरादून (महानाद) : एक महिला ने अपने पति के दोस्त पर उस पर बुरी नजर डालने और उसके साथ गलत काम करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

नगर निवासी एक महिला ने कोतवाली देहरादून पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कुछ समय से उसके पति का मित्र वाजिद खान जिसका उसके घर में कभी कभार आना-जाना है। अप्रैल 2025 में एक विवाह समारोह में वाजिद द्वारा उस गलत कमेंट करे गए और एक अन्य विवाह समारोह मे दोबारा गलत कथन करके बोला की मैं तेरे आदमी को दारू के नशे मे सुलाऊँगा और तुम्हारे साथ गलत करूंगा।

महिला ने बताया कि वाजिद ने उसे धमकी दी की तू अपने पति को कुछ भी बताएगी तो वह उसके पति को जान से मार देगा। दो दिन पहले उसने उसे दोबारा गलत कथन करे। अब उसने हिम्मत जूटा कर अपने पति को बताया कि जो आपका दोस्त वाजिद है, मुझ पर गलत नजर और गलत व्यवहार करता हैं। उसने वाजिद के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।

महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने वाजिद खान के खिलाफ बीएनएस की धारा 351(3), 75(2, 75(3) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई शालू धारीवाल के हवाले की है।

dehradun_news

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles