Train Cancel: ट्रेनों की लेटलतीफी से परेशान रेल यात्रियों की परेशानी ओर बढ़ने वाली है। जुलाई के प्रथम सप्ताह में कई ट्रैने रद्द रहने वाली है। अगर आप ट्रैन का सफर करने की सोच रहे तो आपके लिए काम की खबर है। बताया जा रहा है कि मुरादाबाद में रेलवे लाइन पर मरम्मत कार्य के चलते ब्लॉक रहेगा। जिस कारण कई ट्रेनों का संचालन 30 जून से चार जुलाई का निरस्त रहेगा।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार 30 जुलाई से मुरादाबाद सेक्शन में रेलवे लाइन पर मरम्मत कार्य के चलते दस ट्रेनों का संचालन निरस्त किया गया है, जबकि पांच ट्रेन घंटों की देरी से चलेंगी। ऐसे में छुट्टी मनाकर घर लौटने वाले यात्रियों के साथ ही दैनिक यात्रियों को इन ट्रेनों के निरस्त होने से परेशान होना पड़ेगा।
ये ट्रेने रहेगी निरस्त
- लखनऊ जं0 से 30 जून से 03 जुलाई,2023 तक चलने वाली 15011 लखनऊ जं0-चण्डीगढ़ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
- लखनऊ जं0 से 02 एवं 04 जुलाई,2023 को चलने वाली 12583 लखनऊ जं0-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
- लखनऊ जं0 से 30 जून से 04 जुलाई,2023 तक चलने वाली 22453 लखनऊ जं0-मथुरा कैण्ट एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
- बनारस से 30 जून से 03 जुलाई,2023 तक चलने वाली 15119 बनारस-देहरादून एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
- चण्डीगढ़ से 01 से 04 जुलाई,2023 तक चलने वाली 15012 चण्डीगढ़ – लखनऊ जं0 एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
- लखनऊ जं0 से 02 एवं 04 जुलाई,2023 को चलने वाली 12584 लखनऊ जं0-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
- मथुरा सिटी से 01 से 05 जुलाई,2023 तक चलने वाली 22454 मथुरा कैण्ट-लखनऊ जं0 एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
- देहरादून से 01 से 04 जुलाई,2023 तक चलने वाली 15120 देहरादून-बनारस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
पुनर्निर्धारण-
- टनकपुर से 03 जुलाई,2023 को चलने वाली 15074 टनकपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस
- टनकपुर से 60 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जायेगी ।
- टनकपुर से 04 जुलाई,2023 को चलने वाली 15076 टनकपुर-शक्तिनगर
- एक्सप्रेस टनकपुर से 150 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जायेगी ।
- लालगढ़ से 03 जुलाई,2023 को चलने वाली 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस
- लालगढ़ से 150 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जायेगी ।
gTFbuyatIAlh