उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के साथ ही आफत की बारिश, अगले चार दिन अलर्ट…

0
96

Uttarakhand News: उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के साथ ही आफत की बारिश बरस रही है। पूरे राज्य में बारिश का दौर जारी है। मौसन विभाग की माने तो इस बारिश से अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।  मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी सहित 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून, टिहरी और पौड़ी में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।प्रदेश में आज पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और कई दौर की बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं 27 और 28 जून को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में बारिश का येलो अलर्ट है। इसके बाद 29 जून को भी प्रदेश भर में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Advertisement

वहीं भारी बारिश के मद्देनजर पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीम लगातार बरसात की मॉनिटरिंग कर रही है। इसके साथ ही कंट्रोल रूम भी तैयार किए गए हैं। सरकारी मशीनरी को 24 घंटे अलर्ट रहने को कहा गया है। साथ ही पीडब्ल्यूडी और पुलिस प्रशासन को निर्देशित किया गया है कि पहाड़ों पर आपदाग्रस्त स्थानों पर जेसीबी तैनात की जाएं।

बारिश की वजह से राज्य में नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने के साथ भूस्खलन और चट्टानों के गिरने की भी संभावना भी जताई गई है। मौसम विभाग ने लोगों से सावधान रहने की सलाह दी है वहीं संवेदनशील इलाकों में हल्का भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण कहीं-कहीं सड़कों के अवरुद्ध होने की आशंका जाहिर की गई है। निचले इलाको में पानी भर सकता है ऐसे में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है। पर्वतीय क्षेत्रों में आवाजाही के दौरान सावधानी बरतने को कहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here