बड़ी खबर : आईजी कुमायूं अजय रौतेला ने 12 इंस्पेक्टरों के किये तबादले, अबुल कलाम को रामनगर से भेजा चंपावत

0
368

नैनीताल (महानाद) : आईजी कुमायूं अजय रौतेला ने मैदानी एवं पर्वतीय जनपदों में निर्धारित अवधि पूर्ण करने एवं जनपदों में संतुलन बनाए रखते हुए 12 इंस्पेक्टरों के तबादले कर दिए हैं।

रामनगर के कोतवाल अबुल कलाम का ट्रांसफर चंपावत किया गया है। वहीं, नारायण सिंह को चंपावत से नैनीताल भेजा गया है। धीरेंद्र कुमार को चंपावत से उधम सिंह नगर तथा धर्मवीर सोलंकी को चंपावत से नैनीताल ट्रांसफर किया गया है।

उधर, संजय पांडे को उधम सिंह नगर से पिथौरागढ़ , नरेश चौहान को उधम सिंह नगर से अल्मोड़ा, चद्र मोहन को उधम सिंह नगर से बागेश्वर भेजा गया है।

योगेश उपाध्याय को नैनीताल से अल्मोड़ा, सुधीर कुमार को नैनीताल से चंपावत तथा रमेश तनवार को पिथौरागढ़ से उधम सिंह नगर भेजा गया है।

निरीक्षक डीआर वर्मा को बागेश्वर से नैनीताल तथा हरेंद्र चौधरी को अल्मोड़ा से नैनीताल स्थानांतरित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here