जसपुर : आईजी अजय रौतेला ने किया नवनिर्मित सूत मिल पुलिस चौकी का लोकार्पण

0
409

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : आईजी अजय रौतेला ने सूत मिल पुलिस चौकी के नवनिर्मित भवन का विधिवत रूप से लोकार्पण किया। आईजी ने क्षेत्र को नशा मुक्त करने एवं अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कर्मियों को आदेश दिए।

शुक्रवार को सूत मिल परिसर स्थित दो करोड़ रुपए की लागत से बनी पुलिस चौकी के नवनिर्मित भवन का पंडित दीपक शर्मा द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ आईजी अजय रौतेला ने विधिवत रूप से लोकार्पण किया। इस दौरान आईजी ने पुलिस चैकी के नवनिर्मित भवन के कक्षों का निरीक्षण कर प्रशंसा की। उन्होंने कोतवाल जगदीश सिंह देउपा से क्षेत्र के नागरिकों की मदद करने एवं उनकी सभी समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र में पसारे नशाखोरी एवं अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए भी कहा। आईजी अजय रौतेला ने सुदृढ़ कार्य एवम व्यवस्था के लिए कोतवाल जगदीश सिंह देउपा की पीठ भी थपथपाई।

Advertisement

इस अवसर पर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर, एसपी प्रमोद कुमार, एएसपी अक्षय प्रहलाद कुंडे, कोतवाल जगदीश सिंह देउपा, एसएसआई प्रवीण कुमार, सूत मिल चौकी प्रभारी सयदुल बहार, एसआई गणेश भट्ट, सुरेंद्र बिष्ट, कृष्ण कुमार, भूमिका पांडे, डीएस बिष्ट, बिशन सिंह, गोविंद सिंह अधिकारी समेत कुंडा थाना प्रभारी अरविंद चैधरी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here