spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026
spot_img

शर्मनाक : इलाज का पैसा नहीं मिला तो बच्ची को बाहर मां की गोद में फेंका, मौत

बहराइच (महानाद) : सिविल लाइंस स्थित मेट्रो हाॅस्पिटल के संचालक ने इलाज की पूरी रकम न मिलने पर 4 माह की बच्ची को अस्पताल के बाहर बैठी उसकी मां की गोद में फेंक दिया। जिससे इलाज के अभाव में तथा सर्दी में उसकी मौत हो गई।

पीड़ित दिनेश कुमार ने बताया कि वे अपनी 4 माह की बच्ची का इलाज कराने के लिए सिविल लाइंस अस्पताल रोड स्थित मेट्रो हाॅस्पिटल में इलाज कराने के लिए आए थे। यहां डाॅक्टर ने जितने पेसे कहे जमा करा दिये। खून चढ़ाने का पैसा भी दे दिया गया लेकिन बच्ची को खून नहीं चढ़ाया गया। बाद में डाॅक्टरों ने उनसे और पैसों की मांग की। जिसके लिए बच्ची के माता-पिता ने मोहलत मांगी। लेकिन अस्पताल संचालक डाॅक्टर का दिल नहीं पसीजा और उसने बच्ची को अस्पताल के बाहर फेंक दिया। इलाज के अभाव में 4 माह की बच्ची ने थोड़ी ही देर के बाद दम तोड़ दिया।

बेबस माता-पिता अपनी बच्ची के शव को सीने से चिपकाए अपनी बेबसी पर आंसू बहाते रहे। आसपास के लोगों ने इस घटना पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि निजी अस्पतालों की ओर से आए दिन मरीजों के साथ इस प्रकार का दुर्व्यवहार किया जा रहा है। लेकिन उनके विरुद्ध कोई कार्यवाही न होने से अस्पताल संचालकों के हौसले बुलंद हैं और वे दुगने उत्साह के साथ ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles