काशीपुर : मंदिर में चोरी करने वाले इमरान और अरमान गिरफ्तार, मूर्तियां बरामद

0
1093

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने मात्र 12 घंटे में मंदिर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए 2 युवकों इमरान व अरमान को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मंदिर से चोरी हुई मूर्तियों सहित अन्य माल को बरामद कर लिया।

आपको बता दें कि कल दिनांक 02.05.2024 को अक्षित मिड्डा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि किसी अज्ञात चोर ने मौ. गंज स्थित महादेव मन्दिर में भगवान की मूर्तियों व अन्य सामान की चोरी कर ली है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञज्ञत के खिलाफ धारा 379 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

चोरी की घटना के अनावरण के लिए एसपी अभय सिंह तथा सीओ अनुषा बडोला के दिशा-निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक काशीपुर आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम के प्रभारी चौकी प्रभारी बांसफौड़ान सुनील सुतेड़ी के द्वारा गहन पतारसी -सुराग रसी की गयी। पुलिस टीमों द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं के अनुसार अलग-अलग सीसीटीवी फुटेज एकत्र की गयी व फुटेज में दिख रहें संदिग्ध व्यक्तियों की सुरागरसी एवं पतारसी हेतु मुखबिर मामूर किये गये तथा आज दिनांक 03.05.2024 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिरकी सूचना पर कार्रवाई करते हुए कब्रिस्तान के पास से इमरान को चोरी गई मूर्तियों के साथ गिरफ्तार किया गया तथा मात्र 12 घण्टे में मन्दिर में हुई चोरी का खुलासा होने पर अक्षित मिड्डा एवं जनता के द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गई ।

पकड़े गये अभियुक्त इमरान ने पूछताछ करने पर बताया कि वह नशे के आदी है और नशे की लत को पूरा करने के लिये वह अक्सर चोरियां करता है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण –
1- इमरान पुत्र रहीस निवासी शराब भट्टी के पीछे, मौ. किला, काशीपुर
2- अरमान पुत्र सुलेमान निवासी शरीफ चक्की के सामने, महेशपुरा, काशीपुर

बरामद माल का विवरण –
1- 5 मूर्ति राम, लक्ष्मण, सीता हनुमान एवं पार्वती जी।
2- एक अदद स्टैण्ड खण्डित अवस्था में।
3-2 अदद सिंहासन स्टैण्ड पीछे लगाने वाले अर्द्ध चन्द्राकार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here