spot_img
spot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_img

जसपुर में महाशिवरात्रि के भंडारे शुरू, कांवरियों पर मुर्गे की गर्दन फेंकने का आरोप, हंगामा कर लगाया जाम

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर की विभिन्न संस्थाओं द्वारा शिवभक्त कांवरियों की सेवा करने व उनके ठहरने व खाने-पीने हेतु सुसज्जित भंडारों की व्यवस्था की गई है। क्षेत्र के नादेही शुगर फैक्ट्री, फीका पुल, महुआडाबरा से लेकर जसपुर नगर तक, अग्रवाल सभा भवन, क्षत्रिय महासभा, धर्मशाला मंदिर प्रांगण, सुभाष चैक, जीजीआईसी के सामने, कलियावाला मोड़, बीएसबी इंटर कॉलेज, ग्राम हल्दुआ आदि में समिति के सदस्यों द्वारा भंडारे की समुचित व्यवस्था की गई है।

शिव कांवरिया सेवा समिति के आशु अरोरा, अशोक खन्ना, मदनलाल, विकास अग्रवाल, हरीश टोनी, चंद्रदीप विश्नोई, अरविंद कुमार, दीपक अरोरा आदि ने बताया कि शिव भक्तों के लिए भंडारे में रहने खाने से लेकर स्नानादि की पूरी व्यवस्था की गई है। भंडारों में राष्ट्र भारती संस्था जसपुर का सुभाष चैक पर पूर्व विधायक डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल एवं बैंक ऑफ बड़ौदा परिसर के बाहर विधायक आदेश चौहान ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इस दौरान हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे शिव भक्तों ने धार्मिक भजनों पर जमकर नृत्य किया । शिव भजनों में मोदी और योगी पर बने गानों की धूम लगातार बनी रही। समूचा जसपुर क्षेत्र शिवमय हो गया है।

वहीं, कल बुधवार को महुआडाबरा रोड पर उस समय विवाद उत्पन्न हो गया जब एक कांवर शिव भक्तों की टोली ने किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मीट का टुकड़ा फेंकने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में शिवभक्त कांवरियों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। हाईवे के दोनों ओर कई किलोमीटर तक जाम लग गया। इस दौरान शिव भक्त कांवरियां ने एक पुलिस कांस्टेबल पर अभद्रता कर शराबी कहने का आरोप लगाया। सैकड़ों लोगों ने जाम लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया तथा पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।

सूचना मिलते ही एसपी अभय सिंह, सीओ वंदना वर्मा, कोतवाल प्रकाश सिंह दानू सहित आसपास के थाना चैकी क्षेत्रों से पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने कार्यवाही का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। हालांकि जांच में मीट का टुकड़ा फेंकने की बात अफवाह निकली।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles