काशीपुर : अल्ली खां, थाना साबिक और मेन बाजार में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, ड्रोन से की छतों की निगरानी

0
1347

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देशानुसार कोतवाली काशीपुर पुलिस के समस्त उपनिरीक्षक व पुलिस जवानों द्वारा थाने को उपलब्ध पीएसी एवम कुंडा थानाध्यक्ष व उनके थाने के अतिरिक्त फोर्स की मदद से काशीपुर थाना क्षेत्र के मिश्रित आबादी वाले मौहल्ले अल्ली खां, थाना साबिक आदि होते हुए सम्पूर्ण बाजार मे फ्लैग मार्च किया गया।

इस दौरान सभी को बिना अनुमति जुलूस न निकालने, किसी के बहकावे में आकर कोई विधि विरुद्ध कार्य न करने एवम सोशल मीडिया पर कोई आपत्तिजनक कमेंट/वीडियो शेयर न करने की अपील की गई और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की तथा असामाजिक तत्वों को चेतावनी दी गई।

पुलिस द्वारा उक्त क्षेत्र में ड्रोन कैमरों से लोगों के घरों की छतों की निगरानी की गई। छतों पर किसी प्रकार की आपत्तिजनक वस्तु आदि की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान सभी कुछ ठीक पाया गया।

कोतवाल मनोज रतूड़ी ने कहा कि भविष्य में इसी प्रकार समय-समय पर अन्य स्थानों पर भी चेकिंग की जाएगी।